
Bigg Boss 15: वीकेंड के वार में सलमान खान ने करण कुंद्रा को कहा था 'टॉक्सिक BF', मां बोली 'मैं उस रात सो...'
Karan Kundrra Mother Upset With Salman Khan: बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार में सलमान खान ने करण कु्ंद्रा को जमकर डांट लगाई थी और उन्हें टॉक्सिक बॉयफ्रेंड कहा था, ऐसे में अब इस पर एक्टर की मां ने इसपर अपनी राय जाहिर की है.

Karan Kundrra Mother Upset With Salman Khan As He Claim Kundra A Toxic Bf: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में पिछले वीकेंड के वार (Weekend Ka Vaar) में एक बार फिर से शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने शो के सबसे मजबूत दावदेदारों में से एककरण कुंद्रा (Karan Kundrra) पर जमकर बरसे थे औऱ इसका कारण था उनका तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के साथ व्वहार और साथ ही गेम में उन्हें मौका ना देने का, इसी बात पर सलमान खान ने जमकर करण को डांट लगाई थी. वैसे तो करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच की नजदीकियां चर्चा में हैं. (Karan Kundrra Tejasswi Prakash Love) दोनों ही एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं और हाल ही में घरवालों ने भी इस रिश्ते पर अपनी मुहर लगाई है. ऐसे में वीकेंड का वार में शो के होस्ट सलमान खान ने उन्हें “टॉक्सिक बॉयफ्रेंड” कहा था, जिस पर अब एक्टर की मां सुनीता कुंद्रा (Sunita Kundra) ने अपनी बात रखी है.
Also Read:
करण कुंद्रा की मां सुनीता कुंद्रा ने सलमान खान के बयान पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा- ‘मुझे लगा कि सलमान खान, करण के साथ बेहद कठोर थे. मैं उस रात सो नहीं पाई थी.’ सुनीता के ऐसा कहने पर करण के पिता एसपी कुंद्रा ने बीच-बचाव करते हुए कहा, ‘वो मां बनकर बोल रही हैं.’ सुनीता कुंद्रा ने आगे कहा कि तीन महीने बाद बात करके बेटे से अच्छा लगा, लेकिन वह अपने बेटे को काफी मिस कर रही हैं क्योकि वह उसके पसंद का खाना नहीं बना पाती हैं.
View this post on Instagram
करण कुंद्रा की मां ने आगे कहा कि ‘वो सलमान खान हैं हम क्या कह सकते हैं. कोई मुझे कह रहा था कि सलमान खान की कोशिश उन्हें जगाने की है. ताकि वो गेम में अच्छा करें और हमें बुरा नहीं महसूस करना चाहिए, लेकिन मैं चाहूंगी कि नेशनल टीवी पर जगे इससे बेहतर हैं कि वो सोते रहे. हमने देखा है कि कैसे कई लोग उनके पास आते हैं और वो सभी की परेशानियां खूबसूरती से सुनते हैं और वो खुशी-खुशी चले जाते हैं. हमें खुशी है कि हमारा बेटा अच्छे तरीके से गेम खेल रहा है.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें