Top Recommended Stories

Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash के विनर बनने से नाखुश हैं करण कुंद्रा? पोस्ट शेयर कर लिखा 'कुछ चीजों से विश्वास उठ...'

Karan Kundrra In Shock After BB15 Finale: करण कुंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, आज कई चीजों से भरोसा उठ गया, लेकिन उम्मीद है कि खुद से भरोसा नहीं खोऊंगा.

Published: January 31, 2022 3:00 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Karan Kundrra Tejasswi Prakash
Tejasswi Prakash Blushes After Paps Address Her as 'Bhabhi,' TejRan Fans Are in Awe

Karan Kundrra In Shock After BB15 Finale: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) आखिरकार खत्म हो गया है और इस सीजन तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने ट्राफी अपने नाम कर ली. प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) फर्स्ट रनर अप और करण कुंद्रा (Karan Kundrra) सेकेंड रनर अप रहे. एक्ट्रेस की जीत पर उनके फैंस काफी खुश है, लेकिन कुछ लोग इस विनर के बाद बिग बॉस को फेयर नहीं बता रहा है. तेजा की जीत के बाद नेटिजन्स दो हिस्सों में बंट गए और कई लोगों ने महसूस किया कि वह ट्रॉफी के लायक नहीं थी.वहीं कई लोग अदाकारा को लगातार सपोर्ट भी कर रहे हैं. इसी बीच में तेजस्वी प्रकाश के नए प्यार करण कुंद्रा के एक सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट ने सबको हैरान कर दिया है और ऐसा लगता है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड के जीत से बहुत खुश नहीं हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि करण का पोस्ट इशारा कर रहा है.

Also Read:

करण कुंद्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए है. पहले ट्वीट में करण ने लिखा, आप सभी को मेरे पूरे सफर में प्यार और समर्थन और दया के लिए धन्यवाद देता है.. देर से ट्वीट के लिए खेद है.. आज कई चीजों से भरोसा उठ गया, लेकिन उम्मीद है कि खुद से भरोसा नहीं खोऊंगा. आप सभी मेरे लिए चट्टान की तरह खड़े रहे है’.


अगले ट्वीट में करण कुंद्रा ने लिखा, “जो हुआ उससे उबरने में मुझे समय लग सकता है लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं करूंगा और मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं आपको निराश नहीं करूंगा. फिर कभी नहीं, धन्यवाद मेरे परिवार !!!” हालांकि एक्टर के पोस्ट के फैंस सोच में पड़ गए है कि आखिर उनके दिमाग में क्या चल रहा’.

बता दें कि करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 की विनर बन चुकी है. बिग बॉस के घर में दोनों का लव-हेट रिलेशिनशप काफी सुर्खियों में रहा. बता दें कि तेजस्वी प्रकाश के बिग बॉस 15 के विजेता के रूप में उभरने की बात करें तो बिग बॉस 15 के बाकि प्रतियोगियों सहित कई उनकी जीत से हैरान थे. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कई सारे लोग इस विजेता से खुश नहीं हैं वो लगातार बॉयकॉट कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 3:00 PM IST