Top Recommended Stories

live

Bigg Boss 15 Grand Finale Updates: करण कुंद्रा हुए घर से बाहर, तेजस्वी प्रकाश ने जीता बिग बॉस विनर का खिताब

Bigg Boss 15 Finale Live Updates: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के ग्रैंड फिनाले तेजस्वी प्रकाश जीत गई हैं.

Updated: January 31, 2022 12:19 AM IST

By Pooja Batra

Bigg Boss 15 Grand Finale Live Updates winner trophy runner Tejasswi Prakash karan kundra pratik sehajpal shamita shetty
Bigg Boss 15 Grand Finale Live Updates winner trophy runner Tejasswi Prakash karan kundra pratik sehajpal shamita shetty

Bigg Boss 15 Finale Live Updates: टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के ग्रैंड फिनाले तेजस्वी प्रकाश जीत गई हैं. वोटों की गिनती के आधार पर तेजस्वी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. विनर को 40 लाख का कैश प्राइज़ मिला है. साथ ही वे एकता कपूर के नागिन 6 में नई नागिन के रूप में नज़र आएंगी.  इस मौके पर शहनाज़ गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला की याद में शानदार परफार्मेंस दी. शहनाज ने ‘तेरा बाप आया’ पर जबरदस्त डांस किया. ब्लैक कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस का किलर लुक देखने वाला था. इस वीडियो को शेयर कर शहनाज़ ने कैप्शन में लिखा- राजा हमेशा राजा ही होता है. BB G.O.A.T सिद्धार्थ शुक्ला समझ में आया ना?

Also Read:

बता दें, बिग बॉस 15 के फिनाले (Bigg Boss 15 Top 3) के दूसरे दिन टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से कोई 2 कंटेस्टेंट्स टॉप 3 की रेस से बाहर होने वाले हैं. एक पैसों से भरा सूटकेस उठाकर घर से बाहर निकल जाएगा और एक का एविक्शन हो जाएगा. कहा जा रहा है कि निशांत भट्ट और करण कुंद्रा में से कोई एक पैसों वाला ब्रीफकेस लेकर बाहर हो जाएगा. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि निशांत भट्ट पैसे लेकर बाहर हो जाएंगे.

Live Updates

  • 12:14 AM IST

    बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश हैं.

  • 12:10 AM IST

    करण कुंद्रा घर से बाहर हो गए हैं. उन्हें कम वोट मिले हैं.

  • 12:07 AM IST

    सलमान खान प्रतीक सहजपाल का हाथ पकड़कर कंटेस्टेंट तक ले जाते हैं. यानी वे टॉप 3 से बाहर हो गए हैं. लेकिन ये क्या ये सलमान खान का प्रैंक था. तेजस्वी घर से बाहर हो गई हैं. अब दो कंटेस्टेंट बचे हैं. प्रतीक सहजपाल. करण कुंद्रा

  • 12:03 AM IST

    जल्द ही वो वक्त आने वाला है जिसका आपको इंतजार था.

  • 11:57 PM IST

    तीनों टॉप 3 कंटेस्टेंट घर से बाहर आ चुके हैं.

  • 11:57 PM IST

    सलमान ने कहा कि वो सिड की मां से अक्सर फोन पर बात करते रहते हैं. जैसे शहनाज ने खुद को अभी तक संभाला है वैसे ही आगे भी संभालती रहें.

  • 11:51 PM IST

    शहनाज गिल ने ‘मैंनू तेरा इश्क ले डूबा’, मेरे दिल को पता है तू यही हैं यहां है. पर बेहतरीन परफार्मेंस दी.

  • 11:48 PM IST

    शहनाज गिल ने सिद्धार्थ शुक्ला को लिए कहा कि राजा तो बस एक ही होता है. इसके बाद अपनी यादों की किताब के पन्नों को लोगों के सामने खोल कर रख दिया.

  • 11:45 PM IST

    इस परफार्मेंस के बाद शहनाज़ गिल काफी देर तक भाईजान के गले लगकर रोती रहीं. दर्शक भी इसे देखकर इमोशनल हो गए.

  • 11:44 PM IST

    सलमान खान ने शहनाज को शिकायत करते हुए कहा कि तुमने साडा कुत्ता सबको ट्रैंड कराया लेकिन मुझे नहीं. ऐसा क्यों? शहनाज ने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छे इंसान हैं. सबका भला करते हैं. ये एक अच्छी बात है. इसके बाद शहनाज़ गिल सलमान के साथ साडा कुत्ता पर डांस करते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 8:08 PM IST

Updated Date: January 31, 2022 12:19 AM IST