
Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash उठाएंगी विनर का ट्रॉफी? आखिरी पायदान पर है ये कंटेस्टेंट, ऐसी है भविष्यवाणी
Bigg Boss 15 Winner Prediction List: दर्शकों के पसंद अनुसार शो में बचे हुए प्रतियोगियों में से किसे कौन सा स्थान मिल रहा है? कोई ये देखकर खुश हो रहा है तो किसी को इस लिस्ट पर यकीन नहीं हो रहा है.

Bigg Boss 15 Winner Prediction List: छोटे पर्दे का सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में हैं. जैसे जैसे फिनाले करीब आ रहा है घर में खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. सलमान खान (Salman Khan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में अब तक दर्शकों ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को चुन लिया है. हर सेलेब कंटेस्टेंट के फैंस सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें प्रमोट कर रहे हैं और वोटिंग की अपील भी कर रहे हैं. ऐसे में बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Updates) से जुड़ी हर ताजा खबर देने वाले ट्विटर हैंडल द खबरी ने बताया है कि दर्शकों के पसंद अनुसार शो में बचे हुए प्रतियोगियों में से किसे कौन सा स्थान मिल रहा है? इस ट्वीट ने सोशल मीडिया पर खूब हंगामा मचा दिया है. कोई ये देखकर खुश हो रहा है तो किसी को इस लिस्ट पर यकीन नहीं हो रहा है.
Also Read:
View this post on Instagram
द खबरी के अनुसार इस बार बिग बॉस 15 की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश (Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash) अपने नाम कर सकती है. दर्शकों के पसंद के अनुसार ऐसा लग रहा है कि तेजस्वी इस सीजन की विनर बन सकती हैं.
#BiggBoss15 Final Prediction and Top 3 Rankings
1 #TejasswiPrakash Winner
2 #PratikSehajpal RunnerUp
3 #KaranKundrra 2nd Runnerup
4 #ShamitaShetty 3rd RunnerUpMakers can switch 3rd and 4th Position to bring #ShamitaShetty in Top 3 — The Khabri (@TheRealKhabri) January 26, 2022
तेजस्वी ने इतने दिनों में अपनी पर्सनालिटी के हर रंग दिखाए हैं और जमकर एंटरटेन किया है. ऐसा लग रहा है कि उनके फैंस ने उन्हें विजेता बनाकर ही छोड़ेंगे.
View this post on Instagram
द खबरी के अनुसार प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) इस सीजन में दूसरे स्थान पर रह सकते हैं. प्रतीक ने भी इस जर्नी में अपना फैन बेस बढ़ाया है. लोगों को प्रतीक का गेम पसंद आया है.
View this post on Instagram
इस लिस्ट में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को तीसरे स्थान पर रखा गया है. लोगों के पसंद के अनुसार टीवी के हैंडसम हंक और रोडीज़ जज करण कुंद्रा सेकंड रनर अप बन सकते हैं. करण के फैंस ये रैंकिंग देखकर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
View this post on Instagram
अब इस लिस्ट में जो सबसे आखिरी पायदान पर है वो हैं शमिता शेट्टी (Shamita Shetty). द खबरी के मुताबिक शमिता लिस्ट में सबसे नीचे दिख रही हैं. वो विनर की ट्रॉफी से बहुत दूर रह सकती हैं. हालांकि ये सब एक भविष्यवाणी है. फिनाले के दिन ही हमें असली विनर का नाम पता लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें