Top Recommended Stories

Bigg Boss 15: Tejasswi Prakash की जीत से निराश हुए फैन, लोगों ने किया 'Boycott', बोले- फर्जी

Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash Boycott: बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल में कड़ी टक्कर थी. जिसमें तेजस्वी ने बाजी मार ली. लोगों ने इसे फिक्स बताया और प्रतीक पर प्यार लुटाया.

Published: January 31, 2022 10:03 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Bigg Boss 15 winner tejasswi prakash boycott trending on social media said it was fixed we love prateek sehajpal
Bigg Boss 15 winner tejasswi prakash boycott trending on social media

Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash Boycott: बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल में कड़ी टक्कर थी. जिसमें तेजस्वी ने बाजी मार ली. एक्ट्रेस की जीत से लोग खासे नाराज़ हैं. उन्होंने इस शो को फिक्स बताया और कहा कि प्रतीक सहजपाल इसे ज्यादा डिजर्व करते थे. लोगों ने ये भी कहा कि वे कलर्स की बहू हैं इसलिए उन्हें विनर बनाया गया. वहीं एक यूजर ने लिखा- पूरा स्क्रिप्टिड शो है. ट्रॉफी कोरियर कर दिया करो.

Also Read:

एक यूजर ने लिखा- ये भीख मिली है भेजा को. वोट हमसे करवाते हैं और जीताते किसी और को हैं. हम आगे से ये शो नहीं देखेंगे.

तेजस्वी की जीत से लोग भड़के हुए हैं. एक ने लिखा- जब बिग बॉस में एक तरफा ही खेल होता है तो क्यों न इसे बायकॉट कर दिया जाए. क्योंकि कलर्स अपने ही कलाकारों को जीताने वाले हैं तो देखने से क्या फायदा.

Bigg Boss 15 Winner: Tejasswi Prakash बनी विनर, प्रतीक सहजपाल को दी मात

बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash BB15 Winner) ने प्रतीक सहजपाल, करण कुंद्रा और शमिता शेट्टी को मात देकर ये ट्रॉफी अपने नाम की है.सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के चाहनेवालों ने उन्हें बहुत पहले ही विजात घोषित कर दिया था और लोगों को बता दिया था कि तेजस्वी प्रकाश इस बार शो की विजेता बनेगीं.

वहीं दूसरी ओर चाहे तेजस्वी जीत गई हैं लेकिन लोग प्रतीक सहजपाल पर भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं. प्रतीक के फैंस ने बोला- प्रतीक तुमने दिल जीता है. पब्लिक तुमसे बहुत प्यार करती है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 10:03 AM IST