Top Recommended Stories

Tejasswi Prakash Profile: इंजीनियर की नौकरी छोड़ एक्ट्रेस बनी थीं Tejasswi Prakash, 18 की उम्र से कर रही हैं एक्टिंग

Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash Life Story: बिग बॉस 15 को तेजस्वी प्रकाश के तौर पर विनर मिल चुका है और उनकी जीत से उनके चाहनेवाले बेहद खशु हैं. ऐसे में आइए जानते हैं एक्ट्रेस के बारे में कुछ खास बातें.

Published: January 31, 2022 11:22 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash Lifts Trophy
Bigg Boss 15 Winner Tejasswi Prakash Lifts Trophy

Tejasswi Prakash Amazing Life Story: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के विनर का नाम सामने आ गया है और रविवार देर रात को इस सीजन की विनर तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) बनीं हैं और इस रेस में उन्होंने अपने प्यार करण कुंद्रा (Karan Kundra) और प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) को मात दी है. तेजस्वी (Tejasswi Prakash Bigg Boss 15 Winner)  को बिग बॉस 15 के विनर की ट्रॉफी के साथ 40 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिली है और साथ ही वो बहुत जल्द ही नागिन 6 (Naagin 6) में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. बिग बॉस 15 में अदाकारा का वह रूप दर्शकों को देखने को मिला जो टीवी सीरियल्स में उनके द्वारा निभाए जाने वाले किरदारों के पीछे छिप गया था. ऐसे में उनके जीत के बाद से फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कैसी रही थी एक्ट्रेस की लाइफ.

Also Read:

इंजीनियर से एक्ट्रेस बनीं तेजस्वी

तेजस्वी प्रकाश मूल रूप से भारत की निवासी हैं लेकिन उनका जन्म 11 जून 1993 को सऊदी अरब के जेद्दाह में हुआ था और अदाकारा मराठा परिवार से नाता रखती हैं. तेजस्वी प्रकाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन पूरी की थी. तेजस्वी को एक्टिंग का बहुत शौक था इसीलिए उन्होंने 18 साल की उम्र से एक्टिंग में अपना करियर बनाना शुरू कर दिया था, तेजस्वी ने एक्ट्रेस बनने के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग का प्रोफेशन छोड़कर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

टीवी सीरियल से किया था एक्टिंग डेब्यू

तेजस्वी प्रकाश ने लाइफ ओके टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले सस्पेंस-थ्रिलर टीवी सीरीज 2612 से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था जो साल 2012 में ऑन एर हुआ था. इसके बाद तेजस्वी प्रकाश को 2013 में टीवी सीरियल संस्कार- धरोहर अपनो की में देखा गया था, लेकिन स्वरागिनी- जोड़ें रिश्तों के सुर से फेम मिला जिसमें उन्होंने रागिनी का किरदार निभाया था

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 31, 2022 11:22 AM IST