Top Recommended Stories

Bigg Boss 16: बिग बॉस के नए घर की तस्वीरें लीक, इस बार मेकर्स ने चुनी कमाल की थीम...देखें इनसाइड फोटो

Bigg Boss 16 House Pics Leaked: सलमान खान के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 16 के घर के अंदर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं.

Published: July 30, 2022 7:31 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Bigg Boss 16 house pictures
Bigg Boss 16 house pictures
Bigg Boss 16 House Pics Leaked: छोटे पर्दे की दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 16 एक बार फिर से पर्दे पर आने के लिए तैयार है, हालांकि ये शो अभी तक शुरू नहीं हुआ है और ना ही अब तक इसमें रहने वाले घरवालों के नाम फाइनकल हुए हैं. लेकिन उसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. बिग बॉस के हर सीज़न का फैंस दिल थामकर इंतज़ार करते हैं.वहीं शो के साथ-साथ लोगों को सलमान खान का भी इंतज़ार रहता है कि कब वो वीकेंड के वार पर आकर घरवालों की क्लास लगाएं. हमें मालूम है बिग बॉस 16 के जल्द ऑनएयर होने का फैंस से इंतजार नहीं हो पा रहा होगा. आपकी इसी बेसब्री को देखते हुए हम लेकर आए हैं बिग बॉस 16 हाउस की सुपर कूल तस्वीरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं जो आपके होश उड़ा सकती है.
बिग बॉस 16 के घर की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट की दुनिया में लीक हो गई हैं, जिससे इन तस्वीरों पर हर किसी की निगाह बनी हुई है. इन तस्वीरों से लगता है कि इस बार बिग बॉस 16 का घर बेहद खूबसूरत होने वाला है.  बिग बॉस 16 के लिए इस बार मेकर्स ने एक्वा थीम चुनी है, यही वजह है कि घर के अंदर का नजारा लाइट ब्लू और लाइट पर्पल कलर से बना है.
लिविंग रूम में सी शेल्स, कोरल्स और दीवारों पर सुमद्री जानवर डिजाइन किए गए हैं. बीबी हाउस को काफी कलरफुल रखा गया है.हर कॉर्नर में आइस ब्लू कलर घर को वाइब्रेंट दिखा रहा है. स्विमिंग पूल, बेडरूम, लॉन, वॉशरूम एरिया में एक्वा थीम की झलक देखने को मिलती है. बीबी हाउस की ये तस्वीरें देखने के बाद लोग एक्साइटेड हो रहे हैं.
शो के सेट के इंटीरियर में ब्लू लकर का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया गया है. मानों जैसे इसे समुंद्र की तरह बनाने की कोशिश की जा रही हो. वहीं बिग बॉस 16 में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट के नाम पर भी अंदाज़ा लगाना शुरू हो गया है. इस बार शो में अर्जुन बिजलानी , स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, दिव्यांका त्रिपाठी, फेम शिवांगी जोशी, टीना दत्ता,पूनम पांडे और बसीर अली नज़र आ सकते हैं. हालांकि किसी के नाम पर अभी तक पक्की मोहर नहीं लगी है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.