
Genelia D'Souza Birthday: पहली बार में जेनेलिया को पसंद नहीं आए थे रितेश, ऐसा था दोनों का इश्क
Bigg Boss Contestants Who Passed Away: टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) वर्षों से लोगों का चहेता टीवी शो बना हुआ है. सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला ‘बिग बॉस’ अपने 15 सीजन पूरे कर चुका है और फैंस को अब ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) का इंतजार हैं. 1 से लेकर 15वें सीजन तक ‘बिग बॉस’ में कई कंटेस्टेंट्स आए, जिन्होंने इस शो से नाम कमाया. एक्ट्रेस सनी लियोनी आज बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं, लेकिन उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत बिग बॉस से ही की थी. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट जहां रातों-रात स्टार बनें, वहीं अब कुछ हस्तियां हमारे बीच नहीं हैं. आइए जानते हैं किस-किस कंटेस्टेंट ने दुनिया को कहा अलविदा.
बिग बॉस सीजन 14 में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री लेने वालीं एक्ट्रेस और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट अब हमारे बीच नहीं हैं. मंगलवार को गोवा में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया. शो में सोनाली फोगाट ने अपनी खूबसूरती से हर किसी का दिल जीत लिया था. एंकरिंग, मॉडलिंग और राजनीति के अलावे सोनाली फोगाट पंजाबी और हरियाणवी फिल्में, म्यूजिक वीडियोज भी कर चुकी हैं.
बिग बॉस में आने के बाद स्टार बने सिद्धार्थ शुक्ला अभी टीवी से बॉलीवुड में अपनी जगह बना ही रहे थे कि उन्हें भी इस दुनिया को छोड़कर जाना पड़ा. ‘बिग बॉस’ से सिद्धार्थ इतने लोकप्रिय हुए कि सीजन 14 में उन्हें फिर से लाया गया. इस बार भी उन्होंने अपनी मौजूदगी से बिग बॉस को और भी इंट्रेस्टिंग बना दिया था. 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
‘बिग बॉस 10’ से पहले भी स्वामी ओम अपने अटपटे दावों और हरकतों के लिए सोशल मीडिया स्टार बन चुके थे. यही वजह थी कि उन्हें बिग बॉस में भी आने का मौका मिला. यहां भी उन्होंने अपनी अजीबोगरीब हरकतों से सबको परेशान किया. शो से निकलने के बाद उनकी बीमारी और लकवे ने उनकी जिंदगी छीन ली. 3 फरवरी 2021 को उन्होंने आखिरी सांस ली.
‘बालिका वधू’ से पहले ही घर-घर अपनी पहचान बना चुकीं प्रत्युषा बनर्जी के निधन के बारे में तो आपको पता ही होगा. बतौर कंटेस्टेंट बिग बॉस सीजन 7 में शामिल होने के बाद उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई थी. प्रत्युषा बनर्जी का निधन 2016 में हो गया था, उन्होंने अपने घर में फंदे से लेकर आत्महत्या कर ली थी.
हॉलीवुड टीवी शो ‘बिग ब्रदर’ से हिंदी टीवी शो ‘बिग बॉस’ तक अपना सफर तय करने वालीं जेडी गुडी ने दूसरी सीजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. उन्हें भारत में भी खूब पसंद किया गया. दुर्भाग्य से साल 2009 में कैंसर से लड़ते हुए उनका निधन हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates