एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) को एकता कपूर के टीवी सीरियल Kasautii Zindagii Kay 2 में कोमोलिका के किरदार में बहुत पसंद किया जा रहा है. फिलहाल अभी वे मालदीप में ब्रेक लेकर छोटा सा वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. हिना ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं जिसमें वे समुद्र के पानी में धूप का आनंद लेती हुई नज़र आ रही हैं. monokini पहने हिना बहुत हॉट लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने लिखा- “Yes I am a water baby coz all the troubles wash away in the water and all u can hear is YOU @jumeirahvittaveli m loving it.” Also Read - Bigg Boss फेम Asim Riaz-Himanshi Khurana का रिलेशनशिप इन रास्तों से होकर गुजरा है, जानिए इस लवबर्ड की प्रेम कहानी
हिना खान छोटे पर्दे पर कमोलिका के किरदार में लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं. इस शो में उनका लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.


बता दें कि हिना ने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया था. वे शो की फाइनलिस्ट बनी थीं. हिना ने 8 सालों तक टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा सिंहानिया का रोल निभाया था. बिग बॉस में आने से पहले वे रियेल्टी शो फियर फेक्टर: खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा ले चुकी हैं. यहां वे फर्स्ट रनर अप रही थीं.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.