बिग बॉस 10 का हिस्सा रहीं लोपामुद्रा राउत की बिकिनी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं. जिसमें वो बिकिनी में पहले समंदर किनारे अपना फिगर फ्लॉंट करती हुईं नज़र आ रही हैं. लोपा के ये डिफरेंट पोज़ उन्हें काफी हॉट बना रहे हैं. ये तस्वीरें गोवा के बीच की हैं, जहां उन्होंने बिकिनी फोटोशूट कराया. लोपामुद्रा अपने स्टाइल के कारण चर्चा में रहती हैं. लोपामुद्रा मिस यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2006 में सेकंड रनर अप रही थीं. Also Read - Saina Trailer: 'नंबर वन के सपने पालना खतरे से कम नहीं होता', Parineeti की 'साइना' मार देगी
Nidhi Jha Bold Video: भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा की बरफ में पिघली जवानी, कहा- चुम्मा देदा फटाफट Also Read - Khatron Ke Khiladi 11 में नजर आएंगे अभिनव और रुबीना? रोहित शेट्टी के शो में करेंगे हर खतरे का सामना
ऑनलाइन अंडरवियर खरीदने से शाहरुख को लगता है डर, ज़रा वजह तो जानिए Also Read - Shriya Saran की रोमांटिक तस्वीरें वायरल, Lip Lock करते नज़र आए पति-पत्नी





बता दें, मिस यूनाइटेड कंटेस्टेंट्स 2016 की सेकंड रनर अप लोपामुद्रा तब इलेक्ट्रिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं और फाइनल इयर में वह इंटरनल एग्ज़ाम में फेल हो गईं थीं. जबकि सच यह है कि वह टॉपर और आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट थीं. वह केवल 1 नंबर से इंटरनल परीक्षा में फेल हुई थीं.