Top Recommended Stories

Urmila Matondkar Birthday: 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मांतोडकर ने बाल कलाकार के तौर पर किया था डेब्यू, राम गोपाल वर्मा संग जुड़ा था नाम

Urmila Matondkar Birthday: 'रंगीला गर्ल' के नाम से मशहूर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) चार फरवरी को जन्मदिन मनाती हैं. उर्मिला ने हिंदी के अलावा तमिल तेलुगू, मलयालम और मराठी फिल्मों में भी काम किया है.

Published: February 4, 2022 9:03 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Aamir Khan's filmography, aamir khan, urmila matondkar
Aamir Khan and Urmila Matondkar in a still from Rangeela

Urmila Matondkar Birthday: ‘रंगीला गर्ल’ के नाम से मशहूर उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) चार फरवरी को जन्मदिन मनाती हैं, हिंदी फिल्मों के अलावा उर्मिला ने तेलुगू, तमिल, मलयालम और मराठी सिनेमा में भी काम किया है. उनके अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड और नंदी अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया. उर्मिला का और विवादों का हमेशा साथ बना रहा. फिल्मों के साथ ही साथ उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar Birthday) अपनी पर्सनल लाइफ को भी लेकर कई बार सुर्खियों में रहीं हैं, ऐसे में उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Also Read:

बाल कलाकार के तौर पर किया डेब्यू

उर्मिला ने महज तीन साल की उम्र में 1977 में फिल्म कर्म से बाल कलाकार के तौर पर डेब्यू किया था. उर्मिला ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरूआत की थी. उन्होंने फिल्म मासूम में काम कियाथा. उन पर लकड़ी की काठी काठी पे घोड़ा फिल्माया गया था. जिसके बाद से ही उर्मिला स्टार बन गई थीं. इसके बाद वह कुछ अन्य फिल्मों में नजर आईं.

उर्मिला और राम गोपाल वर्मा एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए थे

उर्मिला ने मुख्य कलाकार के तौर पर मलयालम फिल्म चाणक्यन की,  हिंदी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म 1991 में रिलीज हुई नरसिम्हा थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थीं. 1995 में आई राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला से उर्मिला बॉलीवुड में छा गईं. गीला के बाद राम गोपाल वर्मा के साथ उर्मिला ने सत्या, भूत और कौन जैसी फिल्में बनाई. इन फिल्मों के दौरान उर्मिला और राम गोपाल वर्मा एक दूसरे के प्यार में दीवाने हो गए थे. समय के साथ दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों के रिश्तें के बारे में हर जगह खबरें छपने लगी थीं, हालांकि राम गोपाल वर्मा और उर्मिला मातोंडकर दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया.

मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली

साल 2016 में उर्मिला ने मोहसिन अख्तर मीर से शादी कर ली थी। उर्मिला ने गुपचुप तरीके से अपनी शादी की थी। बता दें कि मोहसिन उम्र में उर्मिला से 10 साल छोटे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्मिला और मोहसिन की मुलाकात कॉमन फ्रेंड मनीष मल्होत्रा के जरिए हुई थी। उर्मिला मातोंडकर ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीति में कदम रखा। उन्होंने उस वक्त कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा लेकिन वो हार गईं

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 4, 2022 9:03 AM IST