
Bobby Deol Birthday: कभी काम ना मिलने की वजह से नाइट क्लब में DJ बन गए थे बॉबी देओल, जन्मदिन पर जानें खास बातें
Bobby Deol Birthday Special: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता बॉबी देओल फिल्मों में अपनी अलग एक्टिंग और किरदारों के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में आज उनके जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Bobby Deol Birthday Special And Love Story: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) 27 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं और जैसा कि आप जानते हैं एक्टर बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बेटे हैं और उनकी माता का नाम विजय सिंह देओल है. बॉबी देओल (Bobby Deol Birthday) बॉलीवुड की उन स्टारकिड्स में से एक रहे हैं जो आते ही पर्दे पर छा गए थे. बॉबी देओल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के जमुनाबाई नर्सी स्कूल और ग्रेजुएशन मीठीबाई कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पूरी की है. ऐसे में आज एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें.
Also Read:
‘बरसात’ से किया फिल्म में डेब्यू
बॉबी देओल ने साल 1995 में निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘बरसात’ में मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म ‘बरसात’ बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई। इसके बाद बॉबी देओल ने गुप्त, ‘सोल्जर’, ‘बादल, ‘बिच्छू’,’अजनबी’, ‘हमराज’ और ‘अपने’ जैसी कई हिट फिल्में दीं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब बॉबी देओल को नाकामी का सामना करना पड़ा.
नाइट क्लब में बन गए थे DJ
बॉबी की लाइफ में वो फेज भी आया था जब उनके पास दस सालों तक काम नहीं था. हताशा और निराशा में डूबे बॉबी को रेस-3 में सलमान ने जब ब्रेक दिया था. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा था मैं हार चुका था, लेकिन मेरे परिवार ने मेरा साथ नहीं छोड़ा. हालांकि इतने सालों में बॉबी कभी किसी से काम मांगने नहीं गए, 2016 में बॉबी दिल्ली के नाइट क्लब में DJ तक बन गए थे.
रेस 3 और आश्रम ने फेर दिए दिन
2013 में अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘यमला पगला दीवाना 2’ के बाद बॉबी को चार साल का लम्बा ब्रेक लेना पड़ा और देओल परिवार के बेहद नजदीक सलमान खान बॉबी के करियर को संभालने आए और रेस 3 में उनकी एंट्री हुई और बॉबी की बॉडी और उनका काम देखकर हर कोई सलमान खान की फिल्म रेस 3 के बाद बॉबी की किस्मत थोड़ी पलटी लेकिन वेब सीरीज आश्रम ने तो उनके करियर में चार चांद लगा दिए. बॉबी देओल की जबरदस्त एक्टिंग ने इस वेब सीरीज में जान फूंक दी और लोगों के बीच यह सीरीज बहुत मशहूर हो गई.
रेस्त्रां में हुआ पत्नी तान्या से प्यार
बॉबी देओल और तान्या की लव स्टोरी कम दिलचस्प नहीं है, बॉबी अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठकर एक रेस्त्रां में चाय पी रहे थे. वहीं तान्या भी बैठीं थीं, बॉबी को पहली ही नजर में तान्या से प्यार हो गया. बाद में बॉबी ने तुरंत तान्या के बारे में पता किया और उन्हें सारी जानकारी मिल भी गई. दोनों ने बातचीत शुरू की और मिलने का फैसला किया और ता धर्मेंद्र को तान्या इतनी पसंद आईं कि बॉबी और उनकी चट मंगनी और पट ब्याह हो गया, बता दें कि तान्या और बॉबी की शादी 1996 में हुई थी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें