
Mumbai: बॉलीवुड एक्टर रमेश देव का हार्ट अटैक से निधन, आनंद समेत 250 से अधिक फिल्मों में की थी एक्टिंग
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर रमेश देव (Ramesh Deo) का आज बुधवार को मुंबई के अंबानी अस्पताल में 93 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया

मुंबई : बॉलीवुड के सीनियर एक्टर रमेश देव (Ramesh Deo) का आज बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में 93 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया. इसी बीच महज 3 दिन पहले रमेश देव का 93वां जन्मदिन मनाया गया. उनके जन्मदिन के मौके पर उनके कई फैन्स ने उनकी लंबी उम्र की कामना की. लेकिन जन्मदिन के महज 3 दिन बाद ही रमेश देव ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में करीब रात 8 बजे दुनिया को अलविदा कह दिया.
Also Read:
- Rakhi Sawant ने उड़ाया मलाइका की वॉकिंग स्टाइल का मजाक, मटक - मटक कर दिखाया नखरीली अंदाज |
- Mumbai-Pune Expressway Toll Tax: 1 अप्रैल से मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के टोल में होगी 18 फीसदी की बढ़ोतरी, यहां जानें - नई दरें
- तापसी पन्नू पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप, MP के थाने में दर्ज हुई शिकायत
30 जनवरी 1929 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर में जन्में रमेश देव ने 250 से अधिक हिंदी फिल्मों में काम किया है. रमेश देव बॉलीवुड की आनंद, आप की कसम, मेरे अपने जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाने जाते थे. उन्हें लोकप्रिय हिंदी फिल्मों जैसे खिलोना, जीवन मृत्यु, रामपुर का लक्ष्मण, कोरा कागज़ में सहायक भूमिकाओं में देखा गया था. रमेश देव के जाने से मराठी सिनेमा को काफी नुकसान हुआ है.
एक्टर रमेश देव ने अपने लंबे करियर में अमिताभ बच्चन (आनंद), राजेश खन्ना (आप की कसम), शत्रुघ्न सिन्हा (मेरे अपने) और कई अन्य स्टार्स के साथ सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया है. वह भारतीय फिल्म अभिनेता, फिल्म निर्देशक, टेलीविजन अभिनेता, टेलीविजन निर्देशक और टेलीविजन निर्माता के तौर पर काम किया. रमेश देव का का फिल्मी कॅरियर 1951 से मराठी फिल्म पतालची पोर से शुरू हुआ. लेकिन उन्होंने हिंदी फिल्मों में अभिनय की शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म आरती (1962) में की थी.
रमेश देव की प्रमुख फिल्मों में आज़ाद देश के गुलाम, घराना, सोने पे सुहागा, गोरा, मिस्टर इंडिया, कुदरत का कानून, दिलजला, प्यार किया है प्यार करेंगे, इलज़ाम, पत्थर दिल, मैं आवारा हूं, तकदीर, श्रीमान श्रीमती, दौलत, अशांति हथकड़ी, खुद्दार, दहशत, बॉम्बे एट नाइट, हीरालाल पन्नालाल, यही है जिंंदगी, फकीरा, आखिरी दांव, सुनहरा संसार, जमीर, एक महल हो सपनों का, सलाखें, 36 घंटे, प्रेम नगर, गीता मेरा नाम, कोरा कागज़, कसौटी, जैसे को तैसा, ज़मीन आसमान, जोरू का गुलाम, बंसी बिरजू, यह गुलिस्तां हमारा, हलचल, मेरे अपने, संजोग, बनफूल, आनंद, दर्पण, खिलौना, जीवन मृत्यु, शिकार, सरस्वतीचंद्र आदि शामिल हैं.
रमेश ने मराठी सिनेमा में भी काफी काम किया हैं. हाल के वर्षों में, वह सनी देओल की घायल वन्स अगेन में दिखाई दिए थे. जनवरी 2013 में, उन्हें 11वें पुणे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (PIFF) में लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला था. उन्होंने वर्ष 2006 में एक मराठी धारावाहिक निवडुंग में काम किया था. (कंटेंट इनपुट: साभार जी रिपोर्टर, मुंबई)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें