नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अभिषेक ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्मों में किया. अभिषेक अपना जन्मदिन अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और परिवार के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐश्वर्या और अभिषेक ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है. दोनों की लवस्टोरी और शादी उस समय काफी चर्चा में रही थी.Also Read - अमिताभ बच्चन ने चप्पल उतारकर कार की छत पर मारी आलथी-पालथी, लोग बोले- अब कमला पसंद न खा लेना
Also Read - बिहार की अदालत में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के खिलाफ याचिका दायर, जानें क्या है मामला...
जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस फोटो में पूरी बच्चन फैमिली नजर आ रही है. फोटो में अमिताभ बच्चन ब्लैक कलर के ट्रैकसूट में नजर आ रहे हैं. वहीं, जया बच्चन ने सूट पहना हुआ है. अराध्या भी इस फोटो में काफी मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने लिखा- ‘प्यार, हमेशा’. Also Read - Amitabh Bachchan के 'झुंड' को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, OTT पर जारी रहेगी फिल्म की स्ट्रीमिंग
वहीं, एक और फोटो शेयर कर ऐश्वर्या ने अराध्या के हवाले से अभिषेक बच्चन को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां दी. ऐश्वर्या लिखती हैं कि हैप्पी बर्थडे बेबी-पापा, प्यार प्यार प्यार हमेशा. वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिषेक बच्चन इस समय अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘ब्रीथ सीजन 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. साथ ही उन्होंने फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है.