नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दीया मिर्जा रोती हुई नजर आ रही हैं. यह वीडियो जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का है. दिया मिर्जा इस फेस्टिवल का हिस्सा बनीं. इस दौरान क्लाइमेट इमरजेंसी के बारे में बात करते हुए दीया स्टेज पर रोने लगीं. इस वीडियो में जलवायु के बिगड़ते हालात पर बात करते हुए बोलीं, किसी के दुख-दर्द समझने से पीछे ना हटें, अपने आंसूओं को बहने से ना रोकें. Also Read - Dia Mirza Wedding Joota Chupai Rasm: इस एक्ट्रेस ने छुपाए दीया की शादी में दूल्हे वैभव के जूते, देखिए Viral Photo
इसके अलावा दीया ने कहा, “उसे महसूस करें, उसे सभी हदों तक महसूस करें, यह अच्छा है, यह हमारी ताकत है. यह हम हैं और यह परफॉर्मेंस नहीं है.” उसी समय एक महिला आती हैं और उन्हें टिशू पेपर देती हैं ये देखकर दीया उनका शुक्रिया अदा करती हैं और कहती है कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है. यह देशकर दर्शक जोर से तालियां बजाना शुरू कर देते हैं.
इस सेशन में दीया मिर्जा, सोनम वांगचुक, रेनॉटा लॉक, शुभांगी स्वरूप, अपूर्वा ओझा और नमिता वेकर ने क्लाइमेट इमरजेंसी पर चर्चा की. साथ ही उन्होंने CAA और NRC पर भी चर्चा की.