मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से छाई रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सारा का एक फैन उनका हाथ चुमते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पहले सारा का हाथ मांगता है और फिर उसे चूमने की कोशिश करता है. सारा चौंक जाती हैं और पीछे हट जाती हैं. इसी बीच उनका बॉडीगार्ड सामने आ जाता है और उसे पीछे हटाने लगता है. सारा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. Also Read - Aashram 2 Fame Tridha Choudhury पर होली से पहले ही छाई खुमारी, फैंस बोले- बेसब्री से इंतजार है
VC: VIRALBHAYANI
बता दें कि हाल ही में सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम और मां अमृता के साथ छुट्टियां बिताने के लिए मालदीव गईं थी. यहां सारा ने जमकर मस्ती की और सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की. इस दौरान सारा पानी में जलपरी बनकर मस्ती करती हुई भी नजर आईं. सारा ने अपने वेकेशन की खूब सारी फोटोज शेयर की हैं जिसमें वह अपनी फैमिली के साथ खूब एंजॉय करती हुई नजर आईं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही ‘आज कल’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के जबरदस्त एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) नजर आने वाले हैं. इसके अलावा सारा अली खान ‘कुली नंबर 1’ की रीमेक में भी मुख्य भूमिका निभाती दिखाई देंगी.