इन बॉलीवुड हस्तियों ने फादर्स डे पर अपने पिताओं को किया याद, शेयर किए इमोशनल नोट्स

अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और अजय देवगन जैसे कई कलाकारों ने फादर्स डे पर अपने पिता को याद किया.

Published: June 22, 2020 10:13 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

इन बॉलीवुड हस्तियों ने फादर्स डे पर अपने पिताओं को किया याद, शेयर किए इमोशनल नोट्स   
अनुष्का शर्मा और अजय देवगन  

मुंबई: मेगास्टार अमिताभ बच्चन से लेकर अनुष्का शर्मा, संजय दत्त और अजय देवगन जैसे कई कलाकारों ने रविवार को फादर्स डे पर अपने पिता, अपने जीवन के नायकों को शुभकामना देते हुए उन्हें याद किया.

अमिताभ बच्चन : “हमें पढ़ाओ न रिश्तों की किताब. पढ़ी है बाप के चेहरे की झुर्रियां हमने.”

अनुष्का शर्मा : “मेरे पापा और मेरे बीच की तब की बातचीत जब वह मुझे बेंगलुरू में अपनी सेना की पोस्टिंग पर अपने कार्यालय जाने से पहले मुझे प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के लिए छोड़ने आए थे.. ‘पापा : जीवन में हमेशा सही काम करो, चाहे वह कितना भी कठिन हो. इससे आप हमेशा खुश रहोगे और शांति से रह पाओगे. मैंने कहा : लेकिन मुझे कैसे पता चलेगा कि जीवन में सभी स्थितियों में क्या करना सही रहेगा. पापा : उसके लिए, ज्ञान के लिए प्रार्थना करो. सही और गलत के बीच अंतर जानने और हमेशा सही बात चुनने की ताकत के बारे में जानने के लिए, जैसा कि मैं रोज प्रार्थना करता हूं कि तुम्हें सही ज्ञान मिले..’ और मैं प्रार्थना करती हूं कि सभी लड़कियों को मेरे पिता जैसे पिता मिले.”

संजय दत्त: “पिता होना बहुत ही शानदार अनुभव है. मेरे पिता, मेरी मजबूती के स्तंभ थे. और मैं वादा करता हूं कि मैं तुम सबके लिए भी वही बनूंगा. हैशटैगशाहरानदत्त हैशटैगइकरादत्त हैशटैहत्रिशालादत्त. सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं.”

View this post on Instagram

Those we love don’t go away, they walk beside us everyday.. Unseen, unheard but always near, still loved #HappyFathersDay

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on

अजय देवगन: “जिन्हें हम प्यार करते हैं, वे दूर नहीं जाते हैं, वे हमारे साथ हर रोज चलते हैं . अनदेखे, अनसुने लेकिन हमेशा करीब, हमेशा प्यार करते हैं. हैशटैगहैप्पीफादर्स डे.”

श्रद्धा कपूर: “मेरे चट्टान, मेरी ताकत, मेरे समर्थक और वह जो हमेशा मेरे बगल में रहते हैं. आपकी आभारी हूं. आपको पाकर धन्य हूं. मैं आपसे कितना प्यार करती हूं, शब्द उसे कभी व्यक्त नहीं कर सकते हैं . मेरे अनमोल बापू हैप्पी फादर्स डे.”

View this post on Instagram

Happy Father’s Day papa- celebrating your life everyday ❤️ #wemissyou

A post shared by Riddhima Kapoor Sahni (RKS) (@riddhimakapoorsahniofficial) on

रिद्धिमा कपूर: “हैप्पी फादर्स डे पापा. मैं आपको बहुत याद करती हूं, आपको बहुत प्यार करती हूं.”

सिद्धांत चतुर्वेदी: “जाने कैसी घड़ी पहनते हैं पापा. अच्छे बुरे समय के साथ-साथ, जिंदगी का तजुर्बा और तरीका भी बताती है. हैशटैगतजुर्बेवालीघड़ी. हैशटैगकोचचतुर्वेदी. हैशटैगहैप्पीफादर्सडे.”

सोनू सूद: “हैप्पी फादर्स डे पापा. आपका हाथ थामना, बहुत याद आता है. आपको गले लगाना याद आता है. आपके स्कूटर के पीछे बैठना याद आता है. आपसे जुड़ी हर चीज याद आती है. जिंदगी एक तरह नहीं रहती.”

अर्जुन रामपाल: “पिताओं की 3 पीढ़ी, मेरे दादा ब्रिगेडियर रामपाल, उनके बेटे और मेरे पिता अमरजीत रामपाल, उनका बेटा अर्जुन रामपाल. उन्हें आज और हर रोज याद करता हूं. मुझे पता है कि वे मुझे देखते हैं और मेरे दिल में रहते हैं. हैप्पी फादर्स डे आप सभी को डैडी.”

कुणाल खेमू: “पिताजी की सेवा करना बेटे का धर्म होता है. लेकिन कभी कभी वह सेवा दुख पहुंचा देती है. आपको पहुंचाए गए सभी दुखों के लिए क्षमा करें और मुझे हमेशा क्षमा करने और इन सभी के दौरान हंसने के लिए धन्यवाद. आप सबसे ज्यादा सकारात्मक और मजेदार व्यक्ति हैं जिसे मैं जानता हूं. पापा मैं आपसे बेदह प्यार करता हूं.”

आर. माधवन: “एक पिता के प्यार के बारे में जितना कहा जाए, काफी नहीं है. सभी पिताओं को फादर्स डे की शुभकामनाएं.”

View this post on Instagram

Happy #FathersDay Dad, Love u to the ocean and back, You will always be the captain of our ship! Big virtual hug ❤️

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

सिद्धार्थ मल्होत्रा: “हैप्पी फादर्स डे डैड, आपको ढेर सारा प्यार, आप हमारी कश्ती के कैप्टन रहे हैं, एक बड़ा वर्चुअल आलिंगन. आपकी याद आती है.”

नमित दास: “पापा, यह आपका संगीत है जो मेरे अंदर रहता है और इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हम आज इन दोनों रिश्तों का जश्न मना रहे हैं. आपको मेरा संदेश भी संगीत के प्रति मेरा हार्दिक समर्पण है. मुझे देने के लिए धन्यवाद. ढेर सारा प्यार, हैप्पी फादर्स डे, आज ये दिन भी आपके पसंदीदा संगीत दिवस पर पड़ा है.”

रोहित रॉय: “मुझे फादर्स डे की शुभकामनाएं. और यहां के सभी पिताओं को इसकी शुभकामनाएं.”

श्रुति हासन: “हैप्पी फादर्स डे अप्पा सबसे प्यारे कमलहासन. आप जैसे हैं, उसके लिए शुक्रिया, मुझे कला और जीवन में साहसी होने की प्रेरणा देने के लिए शुक्रिया.”

उर्वशी रौतेला: “मेरे पिता ने मुझे सबसे बड़ा उपहार दिया, जो शायद ही कोई दूसरा व्यक्ति दे सकता. उन्होंने मुझ पर विश्वास किया. एक लड़की का पिता उसके जीवन का पहला आदमी होता है, और शायद सबसे प्रभावशाली भी. यह बिल्कुल सच है कि मेरी मां ने मुझे अपनी उड़ान दी, लेकिन मेरे पिता ने मुझे अपने सपने दिए. उसके लिए धन्यवाद.”

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.