Top Recommended Stories

Guru Nanak Jayanti Bollywood Wish: बॉलीवुड स्टार्स ने फैन्स को दी 'गुरु पर्व' की शुभकामनाएं, यहां पढ़े मैसेज

बॉलीवुड सितारों ने भी गुरुनानक जयंती पर ट्वीटर और बाकि सोशल मीडिया के जरिए अरदास की है और अपने फैंस तक इसकी शुभकानाएं भेजी हैं.

Updated: November 30, 2020 3:52 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Guru Nanak Jayanti Bollywood Wish: बॉलीवुड स्टार्स ने फैन्स को दी 'गुरु पर्व' की शुभकामनाएं, यहां पढ़े मैसेज

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की 551वीं जयंती है, ऐसे में पूरे देश में इस पर्व को पूरा प्यार और श्रद्धा के मनाया जा रहा है. बॉलीवुड के गलियारों में हर पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है, ऐसे में बॉलीवुड सितारों ने भी गुरुनानक जयंती पर ट्वीटर और बाकि सोशल मीडिया के जरिए अरदास की है और अपने फैंस तक इसकी शुभकानाएं भेजी हैं.

बॉलीवुड के महानाय ने कुछ इस अंदाज में इस पर्व की शुभकानाएं लोगों को दी है-

You may like to read

जो नर दुख में दुख नहिं मानै।
सुख सनेह अरु भय नहिं जाके, कंचन माटी जानै।।
नहिं निंदा नहिं अस्तुति जाके, लोभ-मोह अभिमाना।
हरष शोक तें रहै नियारो, नाहिं मान-अपमाना।।
आसा मनसा सकल त्यागि के, जग तें रहै निरासा।
काम, क्रोध जेहि परसे नाहीं, तेहि घट ब्रह्म निवासा

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने इस खास अवसर पर गुरु नानक देव की एक तस्वीर शेयर की है साथ ही एक्टर ने कैप्शन में लिखा है,’तुहानु ते तुहाने सारे परिवार नु गुरु पूरब दी लख-लख वधाईयां.

अभिनेता अजय देवगन ने भी त्योहार पर सभी के लिए अपनी इच्छाओं को व्यक्त किया। सिंघम ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह गुरु नानक देव जी का 551 वां प्रकाश पर्व है। इस अवसर पर, मैं अपने राष्ट्र, अपने प्रियजनों के लिए आशा और प्रार्थना करता हूं, और ग्लोबल हार्मनी के लिए जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’

रणदीप हुड्डा जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं ने भी फैंस को इस पर्व की बधाइयां दीं। एक्टर ने गुरु नानक की एक तस्वीर शेयर कर लिखा,’नानक नाम चढ़दी कला, तेरे भनने सरबत दा भला। बोले सो निहाल सत श्री अकाल।

इस खास त्योहार पर अनुपम खेर ने भी ट्वीट किया। एक्टर ने गुरु नानक देव की दो तस्वीरें शेयर कीं और शुभकामनाएं देते हुए लिखा,’सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं। आशा है कि गुरु नानक देव जी हम सभी को आशीर्वाद दे !! शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य।’

एक्ट्रेस निम्रत कौरने भी लोगों को इस पर्व की शुभनाएं दी हैं. निम्रत ने लिखा, ये त्योहार आपके जिवन में प्राकश और ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आए.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.