
Varun-Natasha की शादी के बाद ये स्टार्स हैं लाइन में? Ranbir-Alia समेत इन फिल्मी सितारों के घर बजेगी शहनाई
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर तक, लोग ऐसे कई बॉलीवुड कप्लस की शादी के इंतज़ार में हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में इस वक़्त काफी चहल पहल है या ऐसा कह सकते हैं कि शादी का माहौल है. हाल ही में वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने बचपन के प्यार और लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) से शादी रचाई. इस शादी के बाद अब लोग बी टाउन के अन्य कप्लस (Bollywood Couples Wedding) की तरफ भी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं कि वो कब अपनी ज़िंदगी की नई पारी की शुरुआत करेंगे. हालांकि कोरोना की वजह से कुछ शादियां पोस्टपोन भी हुई हैं मगर इस साल वरुण-नताशा के बाद कुछ फिल्मी कप्लस शादी के बंधन में बंध सकते हैं. रणबीर कपूर-आलिया भट्ट से लेकर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर तक, लोग ऐसे कई बॉलीवुड कप्लस की शादी के इंतज़ार में हैं. यहां देखिए पूरी लिस्ट जिनकी शादी का फैन्स वेट कर रहे हैं.
Also Read:
- 'सब धर्म एक हैं, मानने के तरीके अलग' : बुर्का पहन राखी सावंत ने खोला रोजा, ट्रोलर्स ने कहा- नौटंकीबाज
- महज 300 रुपये महीने में स्टेज शो करता था 'सिंघम' का 'जयकांत शिकरे', बुरे बर्ताव के चलते 6 बार बैन हुए प्रकाश राज
- सालों बाद मिसकैरेज को लेकर छलका स्मृति ईरानी का दर्द, प्रोड्यूसर ने कहा था 'झूठ मत बोलो, काम पर लौटो!'
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल रणबीर और आलिया का रिश्ता जग जाहिर है. पिछले कुछ सालों से दोनों की नज़दीकियां भी खूब बढ़ी है. वरुण-नताशा के बाद अब फैन्स रणबीर और आलिया की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. बता दें कि रणबीर ने कई बार अपनी शादी को लेकर यह कहा है कि बहुत जल्द ये शुभ घड़ी आ जाएगी.
श्रद्धा कपूर-रोहन श्रेष्ठा
वरुण धवन की शादी के बाद श्रद्धा कपूर भी खूब सुर्ख़ियों में हैं. पर्सनल लाइफ को पब्लिक प्लेटफार्म से दूर रखने वाली श्रद्धा और रोहन का रिश्ता अब किसी से नहीं छिपा है. दरअसल वरुण के पोस्ट पर कमेंट करते हुए रोहन ने अपनी शादी को लेकर हिंट भी दिया था. ऐसे में लोग श्रद्धा कपूर और रोहन श्रेष्ठा की शादी का इंतज़ार कर रहे हैं. उम्मीद है कि यह शादी इसी साल देखने को मिल जाए.
फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर
बॉलीवुड कपल फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. दोनों साल 2018 से रिलेशनशिप में हैं और इस रिश्ते को जल्द ही ऑफिशियल भी बना सकते हैं. फैन्स इस कपल की शादी को लेकर भी खूब एक्साइटेड हैं.
मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर
मलाइका और अर्जुन भी अपने रिश्ते को लेकर हमेशा से बेबाक रहे हैं मगर अभी तक उन्होंने अपनी शादी को लेकर चुप्पी ही साधी है. फैन्स इस शादी को लेकर भी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
सलमान खान-यूलिया वंतूर
बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान की शादी को लेकर कई सालों से बातें हो रही हैं मगर इस एक्टर ने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान फिलहाल यूलिया वंतूर संग रिलेशनशिप में हैं. ऐसे में लोग सलमान की शादी को लेकर बेसब्र तो ज़रूर है मगर अब तक ‘भाईजान’ ने इसे लेकर कोई इशारा नहीं किया है.
अली फजल-ऋचा चड्ढा
अली फजल और ऋचा चड्ढा की शादी पिछले साल से ही खबरों में हैं. बताया जा रहा था कि दोनों पिछले साल ही शादी करने वाले थे मगर कोरोना ने सारा प्लान फ्लॉप कर दिया. अब लोगों को यह उम्मीद है कि इस साल ऋचा अली की दुल्हन बन सकती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें