Bollywood Famous Choreographer Mukti Mohan- बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और एक्टर मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) हाल ही में बिकिनी पहने पूल में एन्जॉय करती हुईं दिखाई दीं. मुक्ति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पूल में एक लंबी छलांग लगाते हुईं दिखाई दे रही हैं.Also Read - 45 की उम्र में तहलका मचाती है 'मर्डर गर्ल' की ये बिकिनी तस्वीरें, लोगों को याद आया गाना 'भीगे होंठ तेरे'
उनकी डाइव यहीं खत्म नहीं होती वे पानी की चीरती हुईं आगे तक जाती हैं. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मुक्ति एक अच्छी कोरियोग्राफर ही नहीं बल्कि एक अच्छी तैराक भी हैं. Also Read - तारक मेहता की सोनू ने बिकिनी पहन हिला दिया इंटरनेट, बॉडी के हर कर्व में भरी है हरारत...शरारत
Also Read - Katrina Kaif-Vicky Kaushal की शादी से पहले फिर याद आया पहला इश्क, इन लीक बिकिनी तस्वीरों पर मचा था बवाल
बता दें, मुक्ति मोहन ने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है. उनकी दो बहनें हैं शक्ति मोहन और नीति मोहन.