सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान अपने चुलबुले नेचर से लोगों के दिलों में जगह बना चुकी हैं. सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में सारा ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वो दर्शकों को नमस्ते. Walk With Sara कहकर एक सैर पर चल देती हैं. सारा एक पार्क में वीडियो शूट के दौरान फैंस को एक पत्थर दिखाती हैं और उसके बारे में बताते हुए कहती हैं. ये बहुत महत्वपूर्ण पत्थर है. इस बारे में एक गाइड से जानकारी लेते हुए सारा कहती हैं. एक अंग्रेजी फिल्म में सिंड्रेला इस पत्थर पर चढ़ी थी. ये बताते हुए सारा खुद उस पत्थर पर चढ़कर बैठ जाती है. जिसके बाद वो सामने बना एक पुल दिखाती हैं और कहती है ये स्पाइडर मैन फिल्म की शूटिंग की गई थी. यहीं, स्पाइडर मैन ने अपनी गर्लफ्रेंड को इसी पुल के आस-पास छोड़ा था. अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड को पूछना है कि वो आपसे शादी करना चाहती हैं या नहीं और आपको कोई रिस्क नहीं लेना तो यहां कूदने का बहाना बना सकते हैं. Also Read - Sara Ali Khan hot Pics: सारा अली खान की ये तस्वीरें देखकर आ जाएगी एनर्जी, मन करेगा बैग पैक करें और निकल जाएं
JNU में जाने से दीपिका को हुआ नुकसान! पहले छपाक, फिर ब्रांड अब एक शानदार बायोपिक से Out Also Read - Mouni Roy Bold Photo Shoot In Swimsuit: ब्लैक स्विमसूट में 'बंगाली बाला' मौनी रॉय ने कराया Bold फोटोशूट, बढ़ गया इंटरनेट का तापमान...
भेजा घुमा देगा पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान का ये कमेंट, बोलीं-हम नहीं होते एडजस्ट Also Read - Sara Ali Khan on Amrita Singh: 'मेरी मां ने जिंदगी में बहुत कुछ झेला है', सारा ने ऐसा क्यों कहा?
बता दें, हाल ही में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म लव आजकल 2 का ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसपर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. यही नहीं सैफ अली खान ने खुद इसे OK…Ok बताया है. उन्होंने कहा कि पहले वाली फिल्म इससे ज्यादा अच्छी थी. रणदीप ‘लव आजकल 2’ में प्रेमगुरु के किरदार में नजर आएंगे. बता दें, रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘लव आजकल’ 2009 में रिलीज हुई थी. फिल्म में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और ऋषि कपूर मुख्य भूमिका में थे.