शमा सिकंदर टीवी की दुनिया का मशहूर नाम हैं. शमा ने टीवी शो ‘ये मेरी लाइफ है’ से एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई थी. उन्होंने कई टीवी शो और बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया. लेकिन वो हमेशा एक ख़ास इमेज में बंधी रहीं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली शमा सिकंदर ने हाल ही में समंदर किनारे सफेद रंग की बिकिनी में फोटोशूट करवाया है. जिसमें वो बहुत हॉट नज़र आ रही हैं. इस तस्वीर पर पीछे से पड़ने वाली सूरज की मध्यम रोशनी इसे और खूबसूरत बना रही है. Also Read - तितलियों सी नाजुक, परियों जैसी खूबसूरत हैं शमा सिकंदर, कभी लगा था कॉस्मेटिक सर्जरी का टैग- See Photos
इस एक्ट्रेस को कार्तिक आर्यन- सारा का बोल्ड सीन आया पसंद, दर-दर की ठोकरें खाने के बाद मिली है पहली फिल्म Also Read - कास्टिंग काउच के बारे में शमा सिकंदर का खुलासा, कहा- मैं पहली व्यक्ति थी...
सैफ अली खान पर चढ़ा ‘जवानी जानेमन’ का असर, बाथटब में दिया ऐसा पोज़ Also Read - शमा सिकंदर के हुस्न पर लगा था कॉस्मेटिक सर्जरी का टैग, अब एक्ट्रेस ने खुल कर कही ये बात
बता दें, एक इंटरव्यू में शमा ने बेबाकी से कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बोलते हुए कहा था कि फिल्मों के दौरान कई बार उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कभी इस रास्ते जाने का फैसला नहीं किया, पर उन्हें लगता है कि जो भी इस रास्ते जाता है, वो बुरा नहीं है, ये उसका अपना चुनाव है. अपना अनुभव बताते हुए शमा ने कहा कि मैंने 14 साल की उम्र से काम की शुरुआत कर दी थी, तब मुझे कोई छूता या थपकी मारता तो मुझे उसके इरादे समझ नहीं आते थे. पर जब बाद में सब समझ आया तो वो बहुत हैरान हुई.
शमा ने बताया कि 15 साल की उम्र में उन्हें एक बड़े डायरेक्टर ने एक सुपरस्टार के साथ ऐड के लिए साइन किया. फिर वो उन्हें काफी देर तक समझाते रहे कि सभी लड़कियों को इस तरह के रोल पाने के लिए क्या करना पड़ता है, लेकिन शमा कुछ समझी नहीं. और जब उनका कॉस्ट्यूम रेडी हो गया और शूट का वक्त आया तो डायरेक्टर के असिस्टेंट ने उन्हें शूट करने से मना कर दिया. उन्हें बताया गया कि इस रोल के लिए किसी और को चुन लिया गया है.