Shilpa Shetty बॉलीवुड की फिट एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं. वे योग के माध्यम से खुद को फिट रखती हैं. शिल्पा अक्सर ही योग करते हुए फोटोज, वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक ऊंची हील के सैंडल को खाते हुए नज़र आ रही हैं. दरअसल ये एक चॉकलेट है जिसे सैंडिल की शेप दी गई है. इस विडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘जूता खाओगे? एक खास संडे खास शेप वाले चॉकलेट के साथ. #sunday #sundaybinge #dessert #fun #cheatday.’Also Read - कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा हैं सबसे महंगे जज, जानें टीवी की दुनिया में कौन सा सितारा वसूल करता है कितनी फीस
Also Read - Nikamma Trailer Out: शिल्पा शेट्टी की 'निकम्मा' का ट्रेलर रिलीज, जबरदस्त एक्शन मोड में दिखे अभिमन्यू- Video
Also Read - अरे नहीं...शिल्पा शेट्टी ने लिया Social Media से ब्रेक, पोस्ट शेयर करके बोलीं- 'ऊब चुकी हूं..अब नया अवतार'
बता दें, शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उनके पति राज कुंद्रा उन्हें ‘बीबीसी’ कहकर बुलाते हैं, जिसका मतलब ‘बॉर्न बिफोर कम्प्यूटर’ है. यानी कोई ऐसा जो कम्प्यूटर से पहले पैदा हुआ हो. ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए शूटिंग करने के दौरान मेजबान कपिल शर्मा ने उनसे पूछा कि क्या राज उन्हें बीबीसी कहकर बुलाते हैं? इस पर शिल्पा ने कहा, “हां, यह सच है. राज मुझे बीबीसी कहकर बुलाते हैं, जिसका मतलब बॉर्न बिफोर कम्प्यूटर्स है. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने के मामले में बहुत बुरी हूं.”