अभिनेता आयुष्मान खुराना Ayushmann Khurrana हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. फिलहाल वे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ shubh mangal zyada saavdhan के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में वे गे का किरदार निभा रहे हैं. आयुष्मान का दिल एक लड़के पर ही आ जाता है. और जब इस बारे में परिवार वालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को पता चलता है तो उनका रिएक्शन देखने वाला होता है. ट्रेलर रिलीज के बाद आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा ने अपने बेटे विराजवीर खुराना का रिएक्शन बताया है. ताहिरा ने जब विराज से पूछा- बेटा आपको गे का मतलब पता है? -हां पता है. -आपको उससे कोई दिक्कत तो नहीं.- नहीं इसमें दिक्कत क्या होगी. ये सुन मेरी आंखों में आंसू थे. मुझे उस पर गर्व है.” Also Read - Ranbir Kapoor-Alia Bhatt मुंबई की सड़को पर रोमांस करते हुए आए नजर, देखें Viral Pictures
बता दें, एक इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि “जब मैंने यह फैसला लिया कि मेरी फिल्में समाज की रूढ़िवादी सोच को तोड़ने वाली विषयों पर आधारित होंगी, तो मेरी फैमिली ने इस पर भी मुझे अपना समर्थन दिया और इस पर लोग क्या कहेंगे, इस बारे में कभी भी न सोचने को कहा.” आयुष्मान ने आगे कहा कि इंडस्ट्री के कई लोगों ने पर्दे पर समलैंगिक शख्स की भूमिका को निभाने के उनके फैसले पर दोबारा सोचने को भी कहा.
ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में नीना गुप्ता, गिरिराज राव और जितेंद्र अहम रोल में हैं.