मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रुना अब्दुला मां बनने वाली हैं. ब्रुना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने वीडियो…तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में ब्रुना ने बिकनी में बेबी बंप फ्लांट करती हुई कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें, इस मॉडल ने प्रैग्नेंसी के बाद शादी की थी. एक इंटरव्यू में मॉडल ने कहा था कि वो डिलीवरी के लिए वाटर बर्थ ऑप्शन अपनाने वाली हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे पानी से बहुत प्यार है. अगर मेरा बच्चा होगा तो मैं वॉटर बर्थिंग अपनाऊंगी.
‘दबंग 3’ में सलमान खान की एक्ट्रेस Saiee Manjrekar ने शेयर की फोटो, देखिए ग्लैमरस अंदाज
बता दें, जन्म देने की एक ऐसी प्रक्रिया जिसे आसान और पॉजिटिव माना जाता है. इसे वॉटर बर्थिंग कहते हैं हालांकि यह भारत में इतनी कॉमन नहीं है. यह साबित हो चुका है कि पानी में रहने से कॉन्ट्रेक्शंस के दौरान ज्यादा आराम मिलता है.यह लेबर पेन को कम करने का प्राकृतिक तरीका है.बर के वक्त पानी के उछाल से राहत मिलती है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.