Top Recommended Stories

तलाक की तरफ बढ़े राजीव सेन और चारु असोपा, एक्ट्रेस ने कहा 'इसे बहुत मौके दिए पर अब तलाक चाहिए'

Charu Asopa Rajeev Sen Separation: सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी वाइफ चारू असोपा की शादीशुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है.

Published: June 30, 2022 2:22 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Rajeev Sen, Charu Asopa
Rajeev Sen, Charu Asopa\ Photo Credit: Instagram/@Charu Asopa Sen

Charu Asopa Rajeev Sen Separation: चारु असोपा (Charu Asopa) राजीव सेन (Rajeev Sen) उन कपल में से एक हैं जो अपने रिश्ते को लेकर खासे चर्चा में रहते हैं. बता दें कि इस कपल ने साल 2019 में शादी की थी और तभी से लेकर इस कपल के तलाक की खबरें आ रह थीं. हालांकि, अपनी शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में कई परेशानियां सामने आने लगीं. शादी के चंद दिनों बाद से ही राजीव और चारू के रिश्ते में आई दरार की खबरें जोरों पर बनी हुई हैं. लेकिन अब कपल के बीच की कड़वाहट इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब लग रहा है कि तलाक हो ही जाएगा. हालांकि, इस बारे में किसी ने भी कभी खुलकर बात नहीं की लेकिन अब अपने रिश्ते को लेकर पहली बार चारु असोपा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

चारू असोपा ने Delhi Times संग बातचीत में अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा ‘हर किसी को पता है कि हमारी शादी में पिछले तीन सालों से दिक्कतें आ रही हैं. जब से हमने शादी की है, मैंने हमेशा उन्हें मौके दिए हैं. पहले मैं अपने लिए देती थी और फिर मेरी बेटी के लिए. लेकिन एक चांस देते-देते तीन साल कब निकल गए मुझे पता नहीं चला.

You may like to read


इसके बाद चारू ने आगे कहा ‘राजीव को ट्रस्ट इश्यूज हैं. मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती. मैंने उन्हें सिंपल नोटिस भेजा था, जिसमें आपसी सहमति से अलग होने की बात कही थी, क्योंकि हमारी शादी में अब कुछ बचा भी नहीं है. मैं अपने रास्ते अलग करना चाहती हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी इतने टॉक्सिक और अब्यूसिव माहौल में बड़ी हो. चारू ने ये भी बताया कि राजीव उन्हें बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करने देते हैं, उन्हें लगता है कि Ziana को बुरी नजर लग जाएगी.’

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>