
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी से पहले Chhavi Mittal ने हॉस्पिटल में किया था डांस, अब पोस्ट शेयर करके कहा '6 घंटे लगे और दर्द...'
टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर था जिसकी सर्जरी उन्होंने सोमवार को पूरी करा ली है, सर्जरी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है

मशहूर यूट्यूबर और टीवी स्टार छवि मित्तल (Chhavi Mittal) इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं. इन दौरान वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव बनी हुई हैं. वो अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिए फैंस को जिंदादिली का सबूत देती नजर आ रही हैं. छवि मित्तल को ब्रेस्ट कैंसर था जिसकी सर्जरी उन्होंने सोमवार को पूरी करा ली है और उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है. सर्जरी के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है और अपना पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया है.
Also Read:
छवि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अस्पताल के कमरे में बेड के सामने डांस करती दिखाई दे रही हैं. वो मस्ती भरे अंदाज में थिरक रही होती हैं कि पीछे से उनके पति मोहित हुसैन आ जाते हैं और छवि को सपोर्ट करते हुए वो भी डांस करने लगते हैं. खास बात ये भी है कि छवि ने ये डांस सर्जरी से ठीक पहले अपना स्ट्रेस दूर करने के लिए किया है.
View this post on Instagram
वहीं अब एक्ट्रेस की सर्जरी हो चुकी है और इसके बाद उन्होंने फिर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और अपने दिल की बात कही है. छवि ने लिखा ‘जब एनेस्थिसियोलॉजिस्ट ने मुझे अपनी आंखें बंद करने और कुछ अच्छा सोचने के लिए कहा, तो मैंने देखा कि मेरी सुंदर ब्रेस्ट पूरी तरह से हेल्दी है… और फिर मैं सर्जरी में चली गई,अगली बात जो मुझे पता है, मैं कैंसर फ्री हो गई. इसके आग एक्ट्रेस ने लिखा सर्जरी 6 घंटे तक चली, कई प्रोसेस किए गए, और इसके ठीक होने में लंबा वक्त लगेगा, लेकिन अच्छी बात ये है कि ये अब बेहतर होने वाला है. सबसे बुरा वक्त खत्म हो गया है.
View this post on Instagram
आपकी प्रार्थनाएं मेरे साथ थीं और मुझे अब और भी उनकी ज़रूरत है, क्योंकि मैं बहुत दर्द में हूं. दर्द, जो मुझे उस बड़ी लड़ाई की याद दिलाता है जिसे मैंने अभी-अभी अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ जीता था. मेरे साथ बने रहने के लिए आप लोगों का धन्यवाद.आपके संदेशों ने मेरी आंखों में आंसू ला दिए, अभी प्रार्थनाएं बंद मत करो…”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें