बाल दिवस को भले ही हम बड़े धूम-धाम से ना मनाते हो लेकिन इस दिन यक़ीनन हमारे बचपन की कुछ यादें ताज़ा हो जाती है. याद आने लगते हैं बचपन के दोस्त और स्कूल टीचर की डांट. आज के दिन हम कुछ करें या ना करें लेकिन बचपन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपने बच्चन की तस्वीरों को शेयर ज़रूर करते हैं. हमारी तरह से बॉलीवुड स्टार्स भी कई मौकों पर अपने बच्चन की अनदेखी तस्वीरों को शेयर कर चुके हैं.
आज ये सितारे भले ही मेकअप और महंगे कपड़ों में अक्सर नज़र आते हो लेकिन इनका बचपन भी हम सभी की तरह मासूम था. ना मेकअप हुआ करते थे और ना ही डिज़ाइनर कपडे.
आज बाल दिवस के मौके पर नज़र डालते हैं बॉलीवुड सितारों के बचपन की उन तस्वीरों पर जिन्हें उन लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
आलिया भट्ट
करीना और करिश्मा कपूर
श्रद्धा कपूर
प्रियंका चोपड़ा और परिणीती चोपड़ा
कैटरीना कैफ
अनुष्का शर्मा
अर्जुन कपूर और सोनम कपूर
दीपिका पादुकोण
सोनाक्षी सिन्हा
आथिया शेट्टी
हमारी तरफ से उन सभी को बाल दिवस की शुभकामनाएं जिनका दिल अभी भी बच्चा है.