आधी रात को सोते वक्त Chunky Pandey ने गुलशन ग्रोवर की काट दी थीं मूंछें, फिर ये काम करने को मजूबर हो गए विलेन

Chunky Chopping Off Gulshan Grover's Half Moustache: अभिनेता चंकी पांडे ने गुलशन ग्रोवर की आधी मूंछें काट दी थीं और फिर जो हुआ...

Updated: January 19, 2022 3:01 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

sri devi pushed gulshan grover in first rape scene senior actor take it as positive lesson mention bad man
gulshan grover

Chunky Chopping Off Gulshan Grover’s Half Moustache: अभिनेता चंकी पांडे ने हाल ही में एक घटना को याद किया जब उन्होंने 30 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘विश्वात्मा’ के फिल्मांकन के दौरान गुलशन ग्रोवर की आधी मूंछें काट दी थीं. बीते दिनों को याद करते हुए, अभिनेता कहते हैं कि विश्वात्मा मेरी अब तक की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है. विश्वात्मा के 30 साल का जश्न इस फिल्म से जुड़ी बहुत सारी यादें वापस लाया है. हमने अद्भुत स्थानों पर शूटिंग की, हम पहले अफ्रीका शूट करने के लिए गए थे.

Also Read:

अभिनेता उस स्थान से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे अपने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुना. उन्होंने कहा कि मुझे वहां रहने में इतना मजा आया कि मैंने इसे अपना हनीमून डेस्टिनेशन भी वहीं चुना. फिल्म नसीर भाई के साथ ये मेरा पहला प्रोजेक्ट था. अद्भुत कलाकारों के साथ काम करने में बहुत मजा आया.

चंकी ने बड़े रहस्य को बताते हुए कहा कि मेरे दिमाग में आने वाली चीजों में से एक, मुझे गुलशन ग्रोवर की आधी मूंछें मुंडवाना याद है, जब वह सो रहे थे. मैंने उन्हें अपने जीवन में पहली पूरी तरह से मूंछ मुंडाने के लिए मजबूर किया गया था.

फिल्म की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर 24 जनवरी रात 9 बजे जी बॉलीवुड पर फिल्म दिखाई जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 19, 2022 2:58 PM IST

Updated Date: January 19, 2022 3:01 PM IST