
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
कोरोना की वजह से करीब 8 महीनों से सिनेमाघरों में ताला हुआ है, कुछ सिनेमाघर पिछले महीनें खुल गए हैं लेकिन अभी तक किसी बड़े निर्देशक ने अपनी फिल्म पर्दे पर नहीं रिलीज की है. वैसे साल 2021 में कई सारे बड़े स्टार की फिल्में लाइन में लगी हैं लेकिन सिनेमा एसोसिएशन को ड़र है कि कहीं स्टार ओटीटी की तरफ ना चले जाएं. ऐसे में सिनेमा एसोसिएशन ने सलमान खान व राधे के फिल्मेकर्स से खास अपील की है कि वो अपनी आने वाली फिल्म राधे को बड़े पर्दे पर रिलीज करें.
सिनेमा एसोसिएशन ने सलमान खान व राधे के फिल्मेकर्स से खास अपील की है. फिल्म डिस्ट्रीब्यूर ने पत्र लिखकर गुजारिश की है कि राधे फिल्म को ओटीटी की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए. थिएटर मालिकों ने ये भी कहा कि सलमान खान की राधे को 2021 की ईद पर ही बॉक्स ऑफिस पर फैंस के लिए रिलीज की जानी चाहिए, जिससे की सिनेमाघर पहले की तरह दुरुस्त हो जाए.
Dear @BeingSalmanKhan,
Here’s a humble appeal by the film exhibition sector. Truly hope #Radhe can offer some much needed relief to theatres & joy to your fans all over the country! We want #RadheOnEid in cinemas! #SupportCinemas #SaveJobs #India #RadheInCinemas @SKFilmsOfficial pic.twitter.com/GavtZQwJfz— Akshaye Rathi / अक्षय राठी (@akshayerathi) January 2, 2021
एसोसिएशन ने लिखा, राधे फिल्म अगर सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो इससे बड़े स्तर पर आर्थिक मदद व रिलीफ मिलेगाष साथ ही ये फिल्म ढेर सारे मालिकों और कर्मचारियों के लिए नई आशा लेकर आएगा. सलमान खान की राधे को लेकर पत्र लिखने में गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, चेन्नई समेत देशभर के सिनेमाहॉल मालिकों, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें