Top Recommended Stories

Lock Upp New Contestants: जेल की हवा खा चुके कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को अब कंगना रौनत करेंगी 'Lock Upp' - Video

Comedian Munawar Faruqi in Lock Upp: कंगना रनौत अपने रियालिटी शो लॉक अप को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं और अब इस शो का हिस्सा बनेंगे मुनव्वर फारूकी और उनसे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है.

Updated: February 22, 2022 1:06 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

Comedian Munawar Faruqi in Lock Upp
Comedian Munawar Faruqi in Lock Upp

 Munawar Faruqi is A Part of Kangana Ranaut Lock Upp: : पिछले कुछ दिनों से कंगना रनौत (Kangna Ranaut) अपने रियालिटी शो लॉकअप (Lock Upp) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा। इस रियलिटी शो में कंगना रनौत कई टीवी सेलिब्रिटीज के साथ नजर आएंगी. ऐसे में इस शो के कंटेस्टेंट का नाम जानने के लिए दर्शक बेकरार हैं। हाल ही में कंगना रनौत के शो लॉकअप के पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है. कंगना रनौत के शो की पहली कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि निशा रावल (Nisha Rawal) हैं. वहीं आज एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने एक औऱ वीडियो शेयर करके बता दिया है कि शो का दूसरा कंटेस्टेंट भी वो है जिसका नाता विवादों से रहा है और ये कोई औऱ नहीं बल्कि कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) है.

Also Read:

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपने मजाकिया अंदाज की वजह से कम और अपने विवादित कॉमेडी की वजह से खासे चर्चा में रहते हैं. बता दें कि पिछले साल कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के कई सारे शो कैंसल हुए थे और हिंदू देवी देवताओं और साथ ही राजनेतिक विवादों को कारण उन्हें जेल की हवा भी खानी भी पड़ी थी और वो 1 महीने तक जेल में बंद थे. ऐसे में अब मुनव्वर फारूकी का इस शो का हिस्सा बनना बेहद कमाल का होगा, क्योंकि कंगना रौनत देशभक्त हैं और मुनव्वर फारूकी के साथ उनका तालमेल कैसा होगा ये देखने लायक होगा.

View this post on Instagram

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)


ऐसे में एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी की झलक शेयर करते हुए लिखा ‘शोज हुए हैं इनके कैंसिल, क्या चलेंगे लॉक अप में इनके प्लान्स?’ बता दें कि इसके पहले जो वीडियो आया था उससे ही फैंस ने ये कयास लगा लिए थे कि मुनव्वर फारूकी कथित तौर पर कंगना रनौत की ‘लॉक अप’ में भाग लेंगे.शो की बात करें तो इसमें16 विवादित हस्तियों को महीनों तक एक साथ लॉक-अप में रखा जाएगा और उनकी सुविधाएं छीन ली जाएंगी और इसे कंगना होस्ट करेंगे और इसेऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 1:06 PM IST

Updated Date: February 22, 2022 1:06 PM IST