Composer Shravan Dies COVID-19: टूट गई नदीम-श्रवण की जोड़ी, कोरोना के चलते श्रवण राठौड़ का निधन

वे दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

Published: April 22, 2021 11:58 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Amit Kumar

Composer Shravan Dies COVID-19

Composer Shravan Dies COVID-19: आशिकी’ का यादगार संगीत देने वाली मशहूर संगीतकार जोड़ी नदीम श्रवण के श्रवण राठौड़ (Composer Shravan Dies COVID-19) का गुरुवार शाम निधन हो गया. वे दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. डायबिटिक होने के साथ-साथ कोरोना से उनके फेफड़े पूरी तरह संक्रमित हो चुके थे. 66 वर्षीय संगीतकार का एसएल रहेजा अस्पताल में इलाज चल रहा था.

पिता की मौत की पुष्टि करते हुए श्रवण के बेटे संजीव राठौड़ ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “आज रात उनका निधन हो गया. उन पर इलाज काम नहीं कर रहा था। अस्पताल में उनका निधन हो गया. कृपया उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें. ”

बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए इस जोड़ी के नदीम ने श्रवण के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा, “मैं यह कहते हुए गहरे दर्द में हूँ कि मेरा दोस्त, मेरा साथी, मेरे इतने सालों का साथी अब इस दुनिया में नहीं है. वह एक खालीपन छोड़ गया है. मैंने उसके बेटे से बात की. जब से श्रवण की तबियत खराब है तब हम पिछले कई दिनों से नियमित रूप से संपर्क में थे.”

नदीम-श्रवण हिन्दी फिल्मों की एक प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी है. इसने नदीम अख्तर सैफी और श्रवण कुमार राठोड़ के नाम से अपना नाम प्राप्त किया. नदीम-श्रवण की जोड़ी को एक ऐसी संगीतकार जोड़ी के तौर पर जाना जाता है, जिन्होंने 1990 के उनके सुपरहिट साउंडट्रैक ‘आशिकी’ के साथ नब्बे के दशक के शुरुआती दौर में संगीत की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया था. उन्हें 1990 की फिल्म आशिकी से पहचान मिली, जो बॉलीवुड की अब तक की सर्वाधिक बिकने वाली एल्बम है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Entertainment Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.