Video: 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी के लिए कंटेस्टेंट्स में मरी 'इंसानियत', आंखों में झोंकी मिर्च और हल्दी पाउडर

Bigg Boss 16 : टीम बी यानी अर्चना गौतम मंडली टॉर्चर टास्क खेल रही है और टीम ए के चेहरे पर मिर्च पाउडर और हल्दी डालती है.

Updated: February 2, 2023 3:41 PM IST

By India.com Entertainment Desk | Edited by Akarsh Shukla

Video: 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी के लिए कंटेस्टेंट्स में मरी 'इंसानियत', आंखों में झोंकी मिर्च और हल्दी पाउडर

Bigg Boss 16 : ‘बिग बॉस 16’ का फिनाले जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा, इसी क्रम में शो की ट्रॉफी जीतने के लिए कंटेस्टेंट हर हद पार कर रहे हैं. हाल ही सामने आए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी के लिए एक टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स को टॉर्चर किया गया. बुधवार को ऑनएयर हुए एपिसोड में टीम ए ने शालिन, अर्चना और प्रियंका को टॉर्चर किया, जिसका बदला गुरुवार को टीम बी लेगी. प्रोमों में देखा जा सकता है कि टीम बी यानी अर्चना गौतम मंडली टॉर्चर टास्क खेल रही है और टीम ए के चेहरे पर मिर्च पाउडर और हल्दी डालती है. सोशल मीडिया पर अब अर्चना के टॉर्चर की लोग खूब निंदा कर रहे हैं.

Also Read:

अर्चना गौतम टीम भी और खासकर निमृत कौर को टॉर्चर करने के लिए हल्दी पाउडर और मिर्ची का इस्तेमाल करती हैं. टास्क के दौरान निमृत कौर की आंखों में हल्दी जाने से वो चिलाती हैं और रोने लगती हैं. ऐसा लगता है कि विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के आगामी एपिसोड में घर के सदस्य पूरी तरह से बदले की मुद्रा में चले गए हैं. पहले के एपिसोड में, अर्चना गौतम, शालीन भनोट और प्रियंका चौधरी की टीम बी ने मंडली – शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया और मैक स्टेन द्वारा एक घंटे की यातना झेलने के बाद टास्क जीत लिया.

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

अपकमिंग एपिसोड में भूमिकाएं उलट जाएंगी और टीम बी मंडली पर अत्याचार करती नजर आएगी. एक प्रोमो में दिखाया गया है कि अर्चना निमृत के चेहरे और आंखों में पाउडर लगाने का बदला लेते हुए पानी में हल्दी और मिर्च मिलाकर उसकी आंखों में फेंक देगी. निमृत दर्द से रोती हुई नजर आ रही है क्योंकि उनका चेहरा और आंखें जल रही हैं. जिस पर अर्चना कहती हैं, हल्दी का तिलक तो लगाने दो. हमारी भी तो जल रही थी. टास्क में अर्चना की टीम के साथी प्रियंका और शालिन हिस्सा लेते नजर आ रहे हैं. 50 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीतने के लिए वे मंडली पर ठंडे पानी के छींटे मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 2, 2023 3:32 PM IST

Updated Date: February 2, 2023 3:41 PM IST