
बॉलीवुड में कोरोना का लहर, Arijit Singh, Nafisa Ali समेत ये सेलेब्स हुए COVID 19 पॉजिटिव
Coronavirus in Bollywood: अब खबर आई है कि कई सेलेब्स पिछले 24 घंटे में कोविड 19 पॉजिटिव हुए हैं.

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना (Coronavirus) का लहर है. भारत में ओमिक्रॉन (Omicron) के केस 3 हजार से अधिक हो चुके हैं. हर रोज़ इस महामारी के पांव पसरते जा रहे हैं. फिल्मी दुनिया में भी कोरोना ने अपनी रफ़्तार तेज़ कर ली है. हर दिन कोई न कोई सेलेब्स कोविड पॉजिटिव हो रहा है. अब खबर आई है कि कई सेलेब्स पिछले 24 घंटे में कोविड 19 पॉजिटिव हुए हैं. इस कड़ी में अरिजीत सिंह (Arijit Singh) , काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi), नफीसा अली (Nafisa Ali) और प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) जैसे नाम भी शामिल हो गए हैं. बी टाउन में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस नफीसा अली (Nafisa Ali Covid 19 Positive) कोरोना से संक्रमित हो गई हैं. 64 साल की उम्र में वो कोरोना का शिकार हो गईं. कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद नफीसा अली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नफीसा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी है और कहा है उम्मीद है जल्दी घर जा पाऊं. वेटेरन एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर लोग उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं.
Also Read:
View this post on Instagram
बॉलीवुड में अपनी आवाज़ का जादू बिखेरने वाले सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh tests positive for covid 19) और उनकी पत्नी भी कोरोना का शिकार हो गए हैं. अरिजीत ने भी सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी दी और कहा कि वो और उनकी पत्नी फिल्हाल आइसोलेशन में हैं.
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi Tests Positive For Coronavirus) भी कोरोना के चपेट में आ गई हैं. उन्होंने भी सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स को यह जानकारी दी और कहा कोरोना के दोनों लहरों में बच गई मगर तीसरे में इसका शिकार हो गई. लोग काम्या की रिकवरी के लिए भी खूब दुआ कर रहे हैं.
View this post on Instagram
मशहूर एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar Covid 19 Positive) भी इस वक़्त कोरोना से जंग लड़ रहे हैं. वो साल के पहले ही दिन कोरोना की चपेट में आने के बाद खुद को रूम में आइसोलेट कर चुके हैं. उन्होंने भी सोशल मीडिया के ज़रिए यह जानकारी दी. बता दें कि इन हस्तियों से पहले भी कई सेलेब्स हाल फिल्हाल में कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें