
कोविड पॉजिटिव Vishal Dadlani के पिता का निधन, टूट कर बोले- मां को गले नहीं लगा सकता, मैं खो गया हूं...
Vishal Dadlani Father Dies: गायक और संगीतकार विशाल ददलानी, (जो कोविड से संक्रमित हैं), के पिता का निधन हो गया है.

Vishal Dadlani Father Dies: गायक और संगीतकार विशाल ददलानी, (जो कोविड से संक्रमित हैं), के पिता का निधन हो गया है. इस दौरान भावुक होकर उन्होंने कहा कि वह अपने सबसे कठिन समय में अपनी मां को गले भी नहीं लगा सकते. ददलानी ने शनिवार को इंस्टाग्राम (Vishal Dadlani’s Father Death) पर पिता की फोटो शेयर कर लिखा, ” मोती ददलानी (12 मई 1943-8 जनवरी 2022). कल रात, मैंने मेरे सबसे अच्छे दोस्त, पृथ्वी पर सबसे अच्छे और दयालु इंसान को खो दिया. मुझे मेरी जिंदगी में उनसे अच्छा पिता, उनसे अच्छा शिक्षक या एक बेहतर व्यक्ति नहीं मिल सकता था. मुझमें जो कुछ भी अच्छा है, वह उनका एक हल्का प्रतिबिंब है.”
Also Read:
- Video: मुमताज ने रिजेक्ट कर दिया था शम्मी कपूर का शादी का प्रपोजल, सालों बाद एक्ट्रेस ने अब बताई वजह
- घर टूटने के लिए 'दूसरी महिलाओं' को नहीं देना चाहिए दोष, अरुणा ईरानी ने क्यों दिया हेमा मालिनी का उदाहरण?
- 'बिग बॉस 16' हाउस में ट्रॉफी के लिए जूझ रहे शालीन भनोट, बाहर एक्स वाइफ दलजीत करने जा रही हैं दूसरी शादी
विशाल ददलानी ने आगे लिखा, “वह पिछले 3-4 दिनों से आईसीयू में थे, क्योंकि उनकी गॉल ब्लैडर की सर्जरी हुई थी. जिसके कारण उनको आईसीयू में रखा गया था. लेकिन, मैं कल से उनसे मिलने नहीं जा सका था, क्योंकि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था. मैं अपनी मां को उनके सबसे कठिन समय में गले लगाने भी नहीं जा सकता हूं.”
View this post on Instagram
सिंगर ने लिखा, “यह सच में बिलकुल भी ठीक नहीं है. शुक्र है कि मेरी बहन सब कुछ संभाल रही है. मैं नहीं जानता कि उनके बिना दुनिया में कैसे रहना है. मैं पूरी तरह से खो गया हूं.”
View this post on Instagram
ददलानी को सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में हिमेश रेशमिया और शंकर महादेवन के साथ जज के रूप में देखा जाता है.
इनपुट-आईएएनएस
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें