
Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards: पुष्पा ने लगाई आग, अनुपमा का जलवा बरकरार- देखें List
Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2022: दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022 रविवार को आयोजित किया गया था, ऐसे में देखें किसने मारी बाजी

Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards: दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2022 (Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2022) के विजातेओं का नाम जारी कर दिया गया है. इस दौरान दक्षिण भारत के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर हिट ‘पुष्पा: द राइज’ को फिल्म ऑफ द इयर चुना गया है. वहीं बॉलीवुड औऱ टीवी के सितारो का भी जलवा रहा. बता दें कि मुंबई में प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2022 रविवार को आयोजित किया गया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि किसने मारी बाजी.
Also Read:
किसे मिला अवॉर्ड इस कैटेगरी में मिला अवॉर्ड
1 ‘पुष्पा’ फिल्म ऑफ द ईयर
2. आशा पारेख फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान
3. रणवीर सिंह सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ’83’ के लिए
4. कृति सेनन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘मिमी’ के लिए
5. शेरशाह सर्वश्रेष्ठ फिल्म6 ‘अदर राउंड’ बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म
6. केन घोष बेस्ट डायरेक्टर – ‘स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक’ के लिए
7. जयकृष्ण गुम्मड़ी बेस्ट सिनेमेटोग्राफर – ‘हसीना दिलरुबा’ के लिए
8. सतीश कौशिक सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ‘कागज़’ के लिए
9. लारा दत्ता सहायक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘बेल बॉटम’ के लिए
10. आयुष शर्मा नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ‘एंटीम: द फाइनल ट्रुथ’ के लिए
11. अभिमन्यु दसानी पीपुल्स चॉइस बेस्ट एक्टर
12. राधिका मदान पीपुल्स चॉइस बेस्ट एक्ट्रेस
13. अहान शेट्टी बेस्ट डेब्यू- ‘तड़प’ के लिए
14. ‘कैंडी’ सर्वश्रेष्ठ वेब सीरीज
15. मनोज बा.जपेयी वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ‘द फैमिली मैन 2’
16. रवीना टंडन वेब सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘अरण्यक’ के लिए
17. विशाल मिश्रा सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक पुरुष
18. कनिका कपूर सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका महिला
19. ‘पौली’ सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म
20. ‘अनुपमा’ बेस्ट टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर
21. शहीर शेख टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता – ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के लिए
22. श्रद्धा आर्य टेलीविजन सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – ‘कुंडली भाग्य’ के लिए
23. धीरज धूपर टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेता
24. रूपाली गांगुली टेलीविजन सीरीज में सबसे होनहार अभिनेत्री
25. ‘सरदार उधम’ क्रिटिक्स बेस्ट फिल्म
26. सिद्धार्थ मल्होत्रा क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर – ‘शेरशाह’ के लिए
27. कियारा आडवाणी क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस – ‘शेरशाह’ के लिए
28. टेलीविज़न सीरीज़ अवार्ड में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस – अनुपमा के लिए रूपाली गांगुली
इस आयोजन में आशा पारेख, लारा दत्ता, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी सहित तमाम बड़े सितारों ने इसमें भाग लिया. मुंबई के ताज लैंड्स एंड में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेता अहान शेट्टी, सतीश कौशिक और सान्या मल्होत्रा भी शामिल हुईं. इस समारोह में 28 श्रेणियों में अवॉर्ड दिए गए.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें