
ऋषि कपूर की याद में एक फिर से इमोशनल हुई Neetu Kapoor, कहा- 'दो साल हो गए लेकिन कोई न कोई...'
Neetu Kapoor Cry On The Set Of Dance Deewane Juniors:'डांस दिवाने जूनियर्स'में शनिवार यानी 30 अप्रैल को ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Dance Deewane Juniors: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) नीतू कपूर (Neetu Kapoor) की लव स्टोरी आज भी किसी फिल्म की कहानी जैसी लगती है और इस कपल को बॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में कल यानि की 30 अप्रैल को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Death Anniversary) इस दुनिया को छोड़ कर चले गए थे. ऐसे में उनके जाने से उनका पविार और हर कोई सकते में आ गया था. आज इस बात को दो साल हो गए हैं, लेकिन उनके चाहनेवाले उन्हें हर पर याद करते हैं. इसी कड़ी में कलर्स टीवी पर शुरू हुए नए रियलिटी शो ‘डांस दिवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) को जज कर रही नीतू कपूर को शो में बच्चे अपनी परफॉर्मेंस के जरिए ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट देते हुए दिखाई देंगे.
Also Read:
‘डांस दिवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) में शनिवार यानी 30 अप्रैल को ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को श्रद्धांजलि दी जाएगी. एपिसोड शूट हो चुका है. शूट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नीतू कपूर (Neetu Kapoor) अपने प्यार को याद कर इमोशनल होती नजर आ रही हैं. नम आंखों के साथ नीतू कहती हैं, ‘ऋषि जी अब नहीं हैं, लेकिन रोज मैं किसी न किसी से मिलती हूं और कोई न कोई मुझे उनकी याद दिलाता है. उनके साथ सबकी एक कहानी है और सब इतनी खुशी से याद करते हैं. ऋषि जी कहीं न कहीं से मुझसे जुड़े हुए हैं. ‘ नीतू की ये बाते सुन शो के होस्ट करण कुंद्रा कहते हैं- ‘कुछ लोग दिलों में जगह बनाते हैं और कुछ लोग ऋषि जी जैसे जो खुद दिल बन जाते हैं’.
दरअसल नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीतू ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘अमर अकबर एंथोनी’ (Amar Akbar Anthony) के गाने ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार’ पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि डांस करते वक्त नीतू कपूर इतना ज्यादा खो गईं कि उन्हें देखकर उनके साथ शो को जज कर रहे सितारे भी जमकर ठुमके लगाने लगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें