Zaira Wasim News: नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित और आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल में पहलवान गीता फोगट का किरदार निभाने वाली ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. फिल्म इंडस्ट्री से रुखसत ले चुकी ज़ायरा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. ज़ायरा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से लॉन्ग पोस्ट शेयर करते हुए यह गुहार लगाई है कि उनकी सभी तस्वीरें डिलीट कर दी जाएं जिससे उन्हें ज़िंदगी में नई शुरुआत करने में आसानी महसूस हो.Also Read - हिजाब को लेकर विवाद से 'दंगल गर्ल' जायरा वसीम हुईं मायूस, कहा- ये अन्यायपूर्ण है
ज़ायरा ने अपने लंबे चौड़े पोस्ट में फैन पेजेेस और क्लब्स से अपनी तस्वीरें हटाने की अपील की है और कहा है कि वो अपनी ज़िंदगी का नया चैप्टर शुरू करने की कोशिश कर रही हैं. ज़ायरा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट (Zaira Wasim Instagram) में लिखा, ‘आप सब के प्यार के लिए बहुत शुक्रगुजार हूँ. आप सभी मेरे प्यार और हिम्मत का जरिया रहे हैं. मैं आप सब से निवेदन कर रही हूं कि मेरी तस्वीरें अपने अकाउंट्स से हटा दें, साथ ही दूसरे फैन पेज से भी ऐसा ही करने कहें. तस्वीरों को इंटरनेट से पूरी तरह से हटा पाना संभव नहीं होगा, लेकिन मैं आपसे रिक्वेस्ट तो कर ही सकती हूं.” Also Read - फिल्मी दुनिया छोड़ने के 2 साल बाद Zaira Wasim ने शेयर की पहली Photo, आने लगे शादी के प्रपोजल
Also Read - भारत में टिड्डियों के हमले को जायरा वसीम ने बताया 'खुदा का कहर', हुई इतनी ट्रोल कि डिलीट करना पड़ा अकाउंट
ज़ायरा ने इसी पोस्ट में आगे लिखा, “मुझे उम्मीद है कि आप मेरी मदद कर सकते हैं और मुझे इस तरह से समर्थन दे सकते हैं जैसे आपने मुझे सब कुछ के माध्यम से दिया है. मुझे अपनी ज़िंदगी का नया चैप्टर शुरू करना है जिसमें आप सब की मदद चाहिए.”
बताते चलें कि जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने की वजह बताते हुए कहा था कि वह इस काम से खुश नहीं है क्योंकि यह उनके धर्म के रास्ते में आ रहा है. ज़ायरा ने सोशल मीडिया के ज़रिए ही ये ऐलान किया था जिसके बाद ज़ायरा काफी दिनों तक चर्चा का विषय भी बनी रहीं थी.