नई दिल्ली: मुख्य अभिनेत्री के तौर पर करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के घर एक दुःखद घटना घटी है. आलिया ने शुक्रवार को अपनी पालतू बिल्ली शीबा की मौत पर शोक व्यक्त किया. आलिया ने इंस्टाग्राम (Alia Bhatt Instagram) पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह शीबा के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. शेयर तस्वीर को उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा, “अलविदा मेरी परी.” Also Read - रिया चक्रवर्ती के समर्थन में उतरी महेश भट्ट की पत्नी सोनी राजदान, कहा, वो 'मासूम लड़की...उसके साथ गलत हुआ'
आलिया की मां सोनी राजदान (Soni Razdan) ने भी दुख व्यक्त किया, “आरआईपी शीबा. हमने आपका नाम शीबा की रानी के नाम पर रखा था, क्योंकि पहले दिन से ही आपके पास ऐसी रीगल एयर थी. मेरी सुबह कभी भी एक जैसी नहीं होगी. शीबा आपको मिस करुंगी.”
आलिया अगली बार निर्देशक अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी. फिल्म में आलिया अपने कथित प्रेमी रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय के साथ नजर आएंगी. बता दें कि हाल ही में आलिया ने बाहुबली के प्रसिध्द डायरेक्टर राजामौली की बड़े बजट की फिल्म RRR को साइन किया है. इस फिल्म में आलिया सहायक भूमिका में नज़र आएंगी.