Top Recommended Stories

'बच्चा है या खिलौना है जो ऐसे पकड़ रखा है' फैंस की देबिना बनर्जी को धमकी-संभालना सीखो वरना...

टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) 11 साल के लंबे इंतजार के बाद पैरेंट्स बने हैं. अपने लेटेस्ट वीडियो को लेकर लोग देबिना को खरी-खोटी सुना रहे हैं.

Updated: April 27, 2022 1:18 PM IST

By Pooja Batra

Debina Bonnerjee trolled for holding new born baby in one hand fans threatened bachha hai ya khilona unfollow ker denge watch video
Debina Bonnerjee

टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और उनकी पत्नी देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) 11 साल के लंबे इंतजार के बाद पैरेंट्स बने हैं. देबिना ने एक बेटी जो जन्म दिया है. ऐसे में दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. देबिना आए दिन अपनी बच्ची के साथ सोशल मीडिया फोटोज़ और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपने एक हाथ में बच्ची को उठा रखा है और उसे लोरी सुना रही हैं. उनके इस वीडियो पर लोग देबिना को खरी-खोटी सुना रहे हैं. उन्हें एक्ट्रेस का इस तरह नन्ही बच्ची को उठाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. इसे देखकर एक यूजर ने लिखा- ये बच्ची है कोई खिलौना नहीं है जो इस तरह उठाया हुआ है.

Also Read:

इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है. एक यूजर ने लिखा- अगर आपको बच्चा पकड़ने नहीं आता तो पहले सीखकर आओ. वहीं एक बोले- बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़ मत करो. एक ने तो देबिना को अनफॉलो करने की धमकी दे डाली.

इससे पहले गुरमीत चौधरी और देबिना ने अपनी बेटी की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

फोटो में बच्ची के ठीक नीचे पिंक कलर में ‘लियाना’ (Lianna) लिखा दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही देबिना ने कैप्शन में लिखा है, हैल्ले दुनिया, हमने अपनी बेटी का नाम ‘लियाना’ रखा है. गुरमीत और देबिना ने अपनी बेटी लियाना के नाम से उसकी इंस्टाग्राम आई भी बनाई है, जो @lianna_choudhary नाम से है. सोशल मीडिया पर अब कपल के ढेर सारी बधाई मिल रही हैं. वहीं लियाना के इंस्टापेज को भी तेजी से लोग फॉलो कर रहे हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.