नई दिल्ली: हाल ही में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कार्तिक आर्यन से उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के फेमस गाने ‘धीमे धीमे’ के स्टेप्स सिखाने की रिक्वेस्ट की थी. कार्तिक आर्यन ने उनकी यह रिक्वेस्ट मान ली और उन्हें इस गाने के स्टेप्स भी सिखाए. हाल ही में कार्तिक आर्यन, दीपिका को मुंबई एयरपोर्ट पर ‘धीमे-धीमे’ के स्टेप्स सिखाते हुए नजर आए. वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने उनकी इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर दीपिका और कार्तिक का यह डांस वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
बता दें कि इस गाने के आते ही कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर ‘धीमे धीमे’ चैलेंज शुरू किया था. जिसके बाद दीपिका ने इंस्टाग्राम पर इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कार्तिक आर्यन से इसके स्टेप्स सिखाने की रिक्वेस्ट की थी. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा था- ‘क्या आप मुझे ‘धीमे धीमे’ स्टेप सिखाएंगे!? मैं धीमे धीमे चैलेंज में भाग लेना चाहती हूं!!!’
मुंबई एयरपोर्ट पर दीपिका के लुक की बात की जाए तो वह ब्लू जीन्स और व्हाइट टॉप में नजर आई साथ में उन्होंने रेड कलर की जैकेट पहनी हुई थी और वह हमेशा की तरह काफी स्टनिंग लग रहीं थी. वहीं, कार्तिक ने व्हाइट टीशर्ट, मल्टीकलर जैकेट, और ब्लक पैंट पहनी हुई थी.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.