Top Recommended Stories

शाहरुख नहीं सलमान के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली थीं दीपिका, लेकिन इस वजह से ठुकरा दिया था ऑफर

Deepika Padukone On Working With Salman Khan: दीपिका पादुकोण ने बतौर मुख्य अभिनेत्री साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की थी.

Published: February 22, 2022 4:49 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

शाहरुख नहीं सलमान के साथ अपनी पहली फिल्म करने वाली थीं दीपिका, लेकिन इस वजह से ठुकरा दिया था ऑफर
Salman Khan/ Deepika Padukone (Photo Courtesy: IANS)

Deepika Padukone On Working With Salman Khan: बॉलीवुड की मस्तानी कहो या लीला दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर किरदार में बेहद फिट बैठ रही हैं और वो हर बार अपने काम से लोगों का दिल जीत लेती हैं. वहीं हाल ही में आई दीपिका की फिल्म गहराइयां (Gehraiyaan) को भी लोग जमकर सराह रहे हैं और उनके काम की तारीफ भी खूब हो रही है. ऐसे में दीपिका पादुकोण ने अपनी अदाकारी से लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है. एक्ट्रेस ने अब तक लगभग बॉलीवुड के सभी स्टार्स के साथ काम कर लिया है, लेकिन अब तक उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम नहीं किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब एक्ट्रेस फिल्मों में आने वाली थी उन्हें सबसा पहला ऑफर हमारे भाईजान ने ही दिया था, लेकिन दोनों की जोड़ी बन नहीं सकी और इसी पर एक्ट्रेस ने खुलकर बात की है.

Also Read:

दीपिका पादुकोण ने बतौर मुख्य अभिनेत्री साल 2007 में फिल्म ओम शांति ओम से अपने करियर की शुरुआत की थी और वो इसमें किंग खान शाहरु खान के साथ नजर आई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान से पहले दीपिका पादुकोण अभिनेता सलमान खान के साथ अपना डेब्यू करने वाली थीं. दरअसल दीपिका पादुकोण ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि वो आखिर सलमान खान के साथ कब काम करेंगे तो इस पर एक्ट्रेस ने अपनी राय रखी है.

साभार- Bollywood Hungama

बॉलीवुड हंगामा के इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, ‘हमारे बीच एक सुंदर रिश्ता है और मैं हमेशा उनकी शुक्रगुजार रहूंगी क्योंकि वह उन लोगों में सबसे पहले थे जिन्होंने मुझे फिल्म ऑफर की थी. वह एक घटना था कि मैं उस समय तैयार नहीं थी.’ दीपिका ने आगे बताया, ‘जब सलमान ने उन्हें फिल्म ऑफर की थी, तब उन्होंने मॉडलिंग शुरू ही की थी.’ ‘किसी ने उनका काम उन्हें (सलमान खान) को बताया होगा या उन्होंने देखा होगा.’ दीपिका पादुकोण ने इंटरव्यू के दौरान फिल्म का नाम तो नहीं लिया कि किसके लिए उन्हें ऑफर दिया गया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 4:49 PM IST