दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी शादी की शॉपिंग में बिजी हैं. हाल ही में उनकी शादी की रस्मों को लेकर एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें उन्होंने ऑरेंज कलर का सूट पहना था और कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग पहन रखे थे. वे अपने घर बेंगलुरु वापस आ चुकी हैं जहां उनकी शादी की रस्मों को निभाया जा रहा है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी इसी महीने हैं. बॉलीवुड की इस लैविश शादी की फोटोज का इंतजार हर किसी को है. हर कोई ये जानने को बेताब है कि शादी में दीपिका कैसी दिखेंगी, क्या पहनेंगी, रस्में कैसी और कहां होगीं. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका ने अपने लिए मंगलसूत्र खरीदा है जोकि काफी महंगा है. कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपए है. अपने होने वाले पति रणवीर के लिए भी वो ही शॉपिंग कर रही हैं. उन्होंने रणवीर के लिए 200 ग्राम की सोने की चेन खरीदी है. जिस वक्त वे ज्वेलरी की शॉपिंग कर रही थी Also Read - फिल्म 'Fighter' में पहली बार दिखेगी Hrithik Roshan और Deepika Padukone की जोड़ी, देखिए मोशन पोस्टर
बता दें, दीपिका कुछ महीने पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आईं थीं. जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर लीड रोल में थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे. इसी महीने 14-15 नवंबर को उनकी रणवीर सिंह से शादी की तारीख फिक्स हुई है. पूरा बी-टाउन इस शादी को लेकर उत्साह में है.
बॉलीवुड और मनोरंजन जगत की ताजा ख़बरें जानने के लिए जुड़े रहें India.com के साथ.