
Deepika Padukone ने बताया कोविड के बाद हो गया था ऐसा हाल, बोलीं- 'खुद को पहचानना भी मुश्किल हो गया था'
Deepika Padukone Reveals Her COVID Trauma: दीपिका पादुकोण कोरोना के सेकंड वेव वाले कहर से अछूती नहीं रह सकी थीं और इस दौरान उन्होंने जो अनुभव किया वो बहुत भयानक था. ऐसे में जानें कैसा था एक्ट्रेस का कोरोना सफर.

Deepika Padukone Reveals Her COVID Trauma: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही फिल्म ‘गहराइयां’ में काम करती नजर आएंगी. शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के अलावा एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. कोरोना पिछले दो सालों से पूरी दुनिया में तबाही मचा कर रखा हुआ है और आम से लेकर हर कोई इसकी चपटे में आ चुका है. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पिछले दो सालों में देश को बुरी तरह प्रभावित किया है. बॉलीवुड पर भी कोविड का कहर लगातार बरस रहा है. ऐसे में दूसरी लहर में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी इससे ग्रस्त हो गई थी. ऐसे में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का कहना है कि वह समय उनके लिए ‘बेहद कठिन’ था. एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं, तो उनके लिए वो दौर बहुत कठिन था और वो मानसिक तौर से भी बहुत परेशान थी. ऐसे में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी कोरोना की वजह से होने वाली परेशानियों का जिक्र नहीं किया, पर उनके लिए ये आसान नहीं था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने दर्द का साझा किया है.
Also Read:
महामारी ने इंसान के तौर पर बदल दिया
दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया कि कोविड -19 महामारी ने उन्हें एक इंसान के तौर पर पूरी तरह बदल दिया था. दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पहला लॉकडाउन एक बहुत, बहुत अलग था. हम सब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि आगे हमारे साथ क्या होने वाला है और यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि हमें कोविड से कैसे लड़ना है. इस वेब में हमे खुद को कैसे मोटिवेट रखना है. लेकिन, लॉकडाउन 2 पहले लॉकडाउन से भी बहुत अलग था क्योंकि मेरे सहित मेरे परिवार में सभी को एक ही समय में कोविड था.’
कोविड के बाद का जीवन मेरे लिए पूरी तरह बदल गया था
कोविड -19 ने उन्हें कैसे बदल दिया, इस बारे में बात करते हुए, वह कहती हैं- ‘कोविड के बाद का जीवन मेरे लिए पूरी तरह बदल गया था, क्योंकि शारीरिक रूप से, मैं पहचानने योग्य भी नहीं थी. मुझे लगता है कि मुझे जो दवा दी गई थी, वह स्टेरॉयड था, जिसका ये असर हो रहा था. कोरोना अपने-आप में ही अजीब था. आपका शरीर अलग महसूस करता है और दिमाग अलग. मुझे लगता है कि जब मैं बीमार थी, तब भी यह ठीक था. लेकिन, उसके बाद मुझे 2 महीने की छुट्टी लेनी पड़ी, क्योंकि मेरा दिमाग काम नहीं कर रहा था. यह चरण मेरे लिए बहुत कठिन था.’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें