Top Recommended Stories

डिप्रेशन की शिकार हो चुकी दीपिका पादुकोण को इसलिए मिला TIME 100 Impact Awards, कहा 'अच्छी शुरुआत है'

Deepika Padukone Won TIME 100 Impact Awards: दीपिका पादुकोण को हाल ही में बड़ा इंटरनेशल अवॉर्ड मिला है और उन्होंने भारत का मान बढ़ाया है.

Updated: March 29, 2022 9:03 AM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Shilpi Singh

'Is Ranveer Bhaiya Alright'? Fans Tease Ranveer Singh For Wearing a Simple White Suit to 83 Screening With Deepika Padukone - Watch Pics And Vide
'Is Ranveer Bhaiya Alright'? Fans Tease Ranveer Singh For Wearing a Simple White Suit to 83 Screening With Deepika Padukone - Watch Pics And Vide (Photo Courtesy: Viral Bhayani)

Deepika Padukone Won TIME 100 Impact Awards: दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) भले ही इी इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर खासी चर्चा में हैं, लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस के लिए एक बहुत ही ज्यादा अच्छी खबर आ रही है दरअसल उन्हें टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड (TIME 100 Impact Awards) से सम्मानित किया गया है. बता दें कि वैज्ञानिकों और सीईओज की इस लिस्ट में आर्टिस्ट, एक्टिविस्ट, पॉप स्टार्स और पॉलिटिशियन के साथ वर्ल्ड फेमस एक्टर, प्रोड्यूसर फिलांथ्रोपिस्ट दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने देश का मान बढ़ा दिया है. दीपिका (Deepika padukone Viral Video) को मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए अवॉर्ड दिया गया है. अवॉर्ड लेने जाते वक्त वो थोड़ी सी नर्वस दिखीं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Also Read:

दीपिका ने खुशी जाहिर करते हुए यह जानकारी फैंस के साथ साझा की है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा. ‘मुझे लगता है सोमवार की सुबह के लिए बहुत अच्छी शुरुआत है.’ बता दें कि यह अवॉर्ड से उन लोगों दिया गया है जो अपनी पहचान का इस्तेमाल लोगों के बेहतर भविष्य बनाने के लिए कर रहे हैं. दीपिका ने भी मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में बहुत काम किया है जिसके लिए उन्हें यह अवॉर्ड दिया गया है.

इसके साथ ही एक्ट्रेस का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपनी स्पीच दिखाती हुई नजर आ रही हैं और साथ ही कह रही हैं वो बहुत ही ज्यादा नवर्स हैं. बता दें कि दीपिका दुबई में ये खास अवॉर्ड लेने पहुंची थी, इसके साथ वो कहती है कि वो खुश भी हैं बहुत,अवॉर्ड मिलने के बाद फैंस काफी खुश हैं। वो एक्ट्रेस को खूब बधाई दे रहे हैं. दीपिका जिस कार में बैठ रही थी उसमें रणवीर सिंह की भी झलक देखने को मिली. हालांकि हर बार जोश से भरे रहने वाले एक्ट्रेस इस बार काफी शांत थे.

वर्क फ्रंट की बात करें तो इस वक्त दीपिका पादुकोण के खाते में कई बड़ी फिल्में हैं, जल्द ही वह शाहरूख खान के अपोजिट बिग बजट फिल्म पठान में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल अदा किया हैय इसके अलावा दीपिका को अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म द इंटर्न में भी देखा जाएगाय ऋतिक रोशन की फाइटर और साउथ सुपरस्टार प्रभास की प्रोजेक्ट के में भी दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी।य

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें