
सोशल मीडिया पर क्यों #ArrestKanganaRanaut कर रहा है ट्रेंड, कंगना की टीम भी कर रही है गिरफ्तारी की मांग
सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बॉलीवुड की राजनीति पर टिप्पणी करने के चलते अभिनेत्री को 'मौकापरस्त' और 'ढोंगी' भी कहा गया है.

नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज़्म, मूवी माफिया, आउटसाइडर-इनसाइडर जैसे विषयों पर बहस तेज़ होने लगी है. कई फ़िल्मी हस्तियों ने इस बारे में अपनी राय भी रखी है मगर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन सब मुद्दों पर लगातार बोल रही हैं. इसी सिलसिले में कंगना रनौत की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक हैशटैग बुधवार को ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. इसके अलावा कुछ यूजर्स ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत और बॉलीवुड की राजनीति पर टिप्पणी करने के चलते अभिनेत्री को ‘मौकापरस्त’ और ‘ढोंगी’ भी कहा.
Also Read:
एक यूजर ने लिखा, “सोशल मीडिया पर कंगना की तरह सभी सस्ते एजेंटा पेडलर्स किसी के खिलाफ अपना एजेंडा चलाने के लिए सुशांत सिंह राजपूत के निधन का इस्तेमाल करना बंद करो. अगर ऐसा आप नहीं करेंगे तो सुशांत और उसकी विरासत का अनादर करना होगा. हैशटैगअरेस्टकंगनारनौत (#ArrestKanganaRanaut).”
किसी और ने लिखा, “हां, बॉलीवुड के लोगों को परेशान करने के लिए कंगना को गिरफ्तार करना चाहिए. वह एक मौकापरस्त है जो पुलिस और जनता को गुमराह कर सुशांत के निधन का इस्तेमाल कर रही है. जनता को सुशांत के पिता और उनके परिवार का समर्थन करना चाहिए न कि कंगना की तरह किसी अवसरवादी और नफरत फैलाने वाले का. हैशटैगअरेस्टकंगनारनौत.”
हालांकि इसी के साथ कुछ लोग कंगना के पक्ष में भी खड़े नजर आए. उनके किसी प्रशंसक ने लिखा, “हैशटैगअरेस्टकंगनारनौत क्यों? क्योंकि वह निडरता से अपनी बात रखती हैं इसलिए, क्योंकि उनका ताल्लुक भाई-भतीजावाद से नहीं है इसलिए? या जिस वक्त सबने सुशांत के मामले से किनारा कर लिया था तब उन्होंने इसे अपना समर्थन दिया तो क्या इसलिए? या फिर उनका कनेक्शन आईएसआई के साथ नहीं है इसलिए? हैशटैगवीस्टैंडविदकंगना.”
We want #arrestkanganaranaut …let’s arrest her and do a trial in the court of law, truth must come out, either she should win or gang changu mangu must be punished if she is wrong then she must leave the film industry forever, please #arrestkanganaranaut
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 29, 2020
हालांकि इस बीच कंगना की टीम का भी इस पर प्रतिक्रिया आई. टीम ने लिखा, “नेपो गैंग के सभी लोग सोच रहे हैं कि उनका पर्दाफाश करने के लिए कंगना की गिरफ्तारी हो. उन्होंने चंगू मंगू गैंग को तबाह करने की कसम खाई है और वह ऐसा हर हाल में करके रहेंगी इसलिए हैशटैगअरेस्टकंगनारनौत का कोई फायदा नहीं है.”
Rather than attacking Kangana from behind and conspiring against her all changu mangu milk bottle gang must gather courage to #arrestkanganaranaut at least we will know a valid reason for outsiders harassment please #arrestkanganaranaut 🙏 pic.twitter.com/e4VvRf3HLM
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 29, 2020
टीम ने एक अलग ट्वीट में लिखा, “हम हैशटैगअरेस्टकंगनारनौत चाहते हैं..करिए उसे अरेस्ट और अदालत में कानूनी प्रक्रिया करें, सच्चाई सामने आ जाएगी, या वह जीतेंगी या चंगू मंगू गैंग को सजा मिलेगी. अगर वह गलत साबित हुईं तो वह हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी. प्लीज हैशटैगअरेस्टकंगनारनौत.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें