Top Recommended Stories

दिमाग के पेंच खोल देगी Sudhanshu Rai की थ्रिलर फिल्म Detective Boomrah, सनसनी मचाने वाली जल्द Ott पर रिलीज़

सुधांशु राय की थ्रिलर फिल्म 'डिटेक्टिव बुमराह' (Detective Bumrah) जल्द ही ओटीटी पर रिलीज़ होगी.

Published: January 25, 2022 12:57 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Pooja Batra

Detective Boomrah Sudhanshu Rai’s thriller sensational film release on Ott soon
Detective Boomrah

Detective Boomrah : वे दिन हवा हो गए जब किसी फेमस जासूसी किरदार का मतलब होता था सिर पर गोल टोपी, दाढ़ी में छुपा रौबदार चेहरा और मुंह में सिगार की पाइप. साइंस-फिक्शन अथवा पैैरा-नॉर्मल गुत्थियों को सुझलाने वाले जो लास्ट कैरेक्टर हमें याद हैं वे हैं एक्स-फाइल्स फेम एजेंट मुल्डर या एजेंट स्कली. लेकिन अब भारतीय जासूसी दुनिया में वेब सीरीज डिटेक्टिव बुमराह की एंट्री वह महफिल लूटने जा रही है, जिसका यूट्यूब लॉन्च इस शुक्रवार यानी 21 जनवरी को यूट्यूब चैनल ‘कहानीकार सुधांशु राय’ पर हुआ है. इस थ्रिलर जासूसी सीरीज के पहले एपिसोड को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. डिटेक्टिव बुमराह को जल्द ही ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा.

Also Read:

सच मायने में डिटेक्टिव बुमराह जासूसी किरदारों की दुनिया में ताजा हवा का झोंका है, जो दिखने में आपकी और मेरी तरह ही, दिल से पारंपरिक है, लेकिन अदृश्य को देखने की कुशाग्र दृष्टि रखता है. सीधे शब्दों में कहें तो यह जासूस बिटवीन द लाइन को पहली नजर में भांप लेता है, जिसे समझने में अन्य जासूसों को लंबा समय लग जाता है. और यही वह एक्स फैक्टर है जो स्क्रीन पर दर्शकों को सीट से बांधे रखता है. जासूसी दुनिया में डिटेक्टिव बुमराह पहले से ही दर्शकों के बीच एक सनसनी है और बीते दिनों वेब सीरीज के ट्रेलर ने इस करिश्माई किरदार के रील डेब्यू की धमाकेदार उम्मीद बढ़ा दी थी.

यूट्यूब रिलीज ने इस उम्मीद को 100 टका सच में बदल दिया है. 2021 में चायपत्ती से अभिनय एवं निर्देशन की शुरुआत करने वाले सुधांशु राय ने इस कैरेक्टर को स्वयं गढ़ा है, और अब तक उसकी आवाज के तौर पर पसंद किए जाते रहे हैं.सेंट्स आर्ट की इस ऑरिजिनल सीरीज में डिटेक्टिव बुमराह एवं उनके साथी सैम (राघव झिंगरन) द्वारा सुलझाए गए कई केस हैं, जिसमें प्रत्येक केस को कई एपिसोड में फिल्माया गया है.

सीरीज के पहले केस में ‘द मिसिंग मैन’ की कहानी है, जिसमें डिटेक्टिव बुमराह और सैम एक ऐसे रहस्यमय व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो एक हेरिटेज होटल के बंद कमरे में पाया जाता है और फिर होटल की छत से कूदने के बाद गायब हो जाता है. यहीं से इस मिस्ट्री की शुरुआत होती है, जो दर्शकों में उत्सुकता पैदा करती है कि आखिर वह व्यक्ति गायब हुआ तो हुआ कैसे.

डिटेक्टिव बुमराह और सैम इस रहस्यमय केस की जांच के लिए उस हेरिटेज होटल में पहुंचकर हर छोटी-से-छोटी चीज का बारीकी से मुआयना करते हैं. ऐसे कई व्यक्तियों से मिलते हैं जो या तो संदिग्ध लगते हैं या फिर जिनका जवाब उन्हें संदेह के घेरे में खड़ा करता है. डिटेक्टिव बुमराह की नजर इस दौरान एक लेडी सितारवादक पर पड़ती है, जिसे वे नजरअंदाज नहीं कर पाते.

डिटेक्टिव बुमराह का किरदार निभा रहे सुधांशु राय, जो कि इस वेब सीरीज के निर्देशक भी हैं, ने इस रहस्यमय रोमांचक यात्रा के बारे में कहा, ‘डिटेक्टिव बुमराह और सैम दोनों किरदारों को दर्शकों ने उनकी रचना के समय से ही काफी पसंद किया है. डिटेक्टिव बुमराह के रूप में मेरी आवाज को भी दर्शकों ने हमेशा सराहा है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक जब स्क्रीन पर डिटेक्टिव बुमराह की भूमिका में मुझे देखेंगे तो उनका अनुभव भी ऐसा ही होगा. बुमराह के व्यक्तित्व के आंतरिक तत्व, जो आध्यात्मिकता के साथ-साथ सनातन भारतीय मूल्यों, परंपराओं आदि को अपने में समाहित करते हैं, उन्हें उन ऑन-स्क्रीन जासूसों की श्रेणी में विशिष्ट बनाते हैं जिन्हें दर्शकों ने पहले देख रखा है. हमें पूरा भरोसा है कि डिटेक्टिव बुमराह दर्शकों को भरपूर पसंद आएगी.

एक्टर राघव झिंगरन, जिन्हें पहले के के मेनन स्टारर पेनल्टी में दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है, इस सीरीज में बुमराह के फेमस साथी सैम की भूमिका में हैं. सीरीज के अन्य कलाकारों में टीवीएफ एस्पिरेंट-फेम अभिषेक सोनपलिया, शोभित सुजय, अखलाक अहमद ‘आजादÓ, मनीषा शर्मा, प्रियंका सरकार और गरिमा राय शामिल हैं. सीरीज के सह-निर्माता एवं सह-लेखक हैं पुनीत शर्मा. अनंत राय इस सीरीज के रचनात्मक निर्माता हैं जबकि इसका संपादन साहिब अनेजा ने किया है. निखिल पटवर्धन ने सीरीज के लिए सितार संगीत दिया है और बैकग्राउंड स्कोर लेजर एक्स द्वारा बनाया गया है. जबकि फोटोग्राफी निर्देशक हैं विपिन सिंह.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 25, 2022 12:57 PM IST