Top Recommended Stories

Dharmendra ने सरेआम ट्रेन में मारी थी पॉकेट! तस्वीर शेयर कर किया खुलासा, बोले- ऐसा कभी मत करना

धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और चाहने वालों का जमकर एंटरटेन भी करते हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो खूब चर्चा में है.

Published: February 27, 2022 2:45 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Dharmendra ने सरेआम ट्रेन में मारी थी पॉकेट! तस्वीर शेयर कर किया खुलासा, बोले- ऐसा कभी मत करना
धर्मेंद्र

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) भले ही आज कल फिल्मों से दूर हैं मगर ख़बरों में वो अक्सर रहते हैं. अपने अभिनय और अपने किरदारों से लोगों का दिल जीतने वाले धर्मेंद्र हमेशा अपने फैंस के करीब रहे हैं. 86 की उम्र में भी धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और चाहने वालों का जमकर एंटरटेन भी करते हैं. इस बार उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जो खूब चर्चा में है. धर्मेंद्र (Dharmendra Latest Post) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पुरानी तस्वीर साझा की है जिसमें वो ट्रेन में सवार एक शख्स की जेब से पर्स पार करते दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में वह लोकल ट्रेन की रेलिंग पकड़े कैमरे को देखकर आंख मार रहे हैं. धर्मेंद्र की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ये तस्वीर भले ही किसी फिल्म का एक सीन हो मगर एक्टर ने इसे शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया है वो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Also Read:

धर्मेंद्र की ये तस्वीर देखकर तो पहले हर कोई हैरान रह गया मगर बाद में इसके कैप्शन ने सबका दिल जीत लिया. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- ‘ऐसा कभी मत करना, क्योंकि हो सकता है ये आदमी अपनी बीमार मां की दवाइयां लेने जा रहा हो’. इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने जो नसीहत दी है वो खूब वायरल हो रहा है.

धर्मेंद्र की इस तस्वीर पर उनके फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें कि सन् 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की शुरुआत करने के बाद पूरे तीन दशकों तक धर्मेंद्र चलचित्र जगत में छाये रहे. धर्मेंद्र ने 200 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है जिसमें अनुपमा, मँझली दीदी, सत्यकाम, शोले, चुपके चुपके आदि शामिल है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 27, 2022 2:45 PM IST