
Dharmendra ने कराई अपने खेत की सैर, बोले- प्याज लगवा दिए, आलू लगवा रहा हूं- देखें VIDEO
Dharmendra Latest Video: सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का ये वीडियो पसंद किया जा रहा है. उनके चाहने वाले उनके इस अंदाज़ पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Dharmendra Latest Video: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) आज फिल्मों से दूर ज़रूर हैं मगर ख़बरों से नहीं. अपनी लाइफस्टाइल और अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करने वाले धर्मेंद्र अक्सर खुद को बिजी रखते हैं. 86 की उम्र में कभी वो कसरत करते हैं तो कभी स्विमिंग करते हैं. इस बार धर्मेंद्र (Dharmendra Video) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल वीडियो में धर्मेंद्र खेत के किनारे खड़े होकर किसान से बात करते नजर आ रहे हैं और वहीं कुछ लोग आलू-प्याज़ की खेती भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा- ‘दोस्तों कैसे हैं आप? प्याज लगवा दिए हैं…आलू लगवाने जा रहा हूं’.
Also Read:
Friends, How are you ? piaaz onions 🧅 lagwa diye hain …….potato lagwane ja raha hoon….. pic.twitter.com/fvTgjoymYe
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 21, 2022
सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का ये वीडियो पसंद किया जा रहा है. उनके चाहने वाले उनके इस अंदाज़ पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. कई लोगों ने धर्मेंद्र के लुक पर भी रिएक्ट किया है. धर्मेंद्र अक्सर फार्म हाउस में वक़्त बिताते हैं. उन्हें खेत, खलियान और प्रकृति के नज़दीक रहना पसंद आता है. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘धरम पाजी हमारे यहां भी कुछ भिजवा दो’.
बता दें कि सन् 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की शुरुआत करने के बाद पूरे तीन दशकों तक धर्मेंद्र चलचित्र जगत में छाये रहे. धर्मेंद्र जल्द ही लंबे समय बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म में दिखाई देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें