Top Recommended Stories

Jaya Prada के साथ रोमांस करने में Dharmendra कांप जाते थे...27 साल छोटी एक्ट्रेस के सामने छूट जाते थे पसीने

जया प्रदा एक ऐसी अभिनेत्री थी जिनके साथ रोमांस करने में धर्मेंद्र को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.

Published: January 20, 2022 12:48 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Faizan Anjum

Jaya Prada के साथ रोमांस करने में Dharmendra कांप जाते थे...27 साल छोटी एक्ट्रेस के सामने छूट जाते थे पसीने
जयाप्रदा और धर्मेंद्र

Dharmendra and Jaya Prada Throwback Story: हिंदी सिनेमा के मशहूर और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में ज़रूर रहते हैं. साल 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की शुरुआत करने के बाद पूरे तीन दशकों तक चलचित्र जगत में छाए रहने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) को करोड़ों लोग प्यार करते हैं. 86 की उम्र में भी अपने शौक और अपनी फिटनेस का ध्यान रखने वाले धर्मेंद्र ने बड़े पर्दे पर हर तरीके के किरदार निभाए हैं. रोल चाहे फिल्म सत्यकाम के सीधे सादे ईमानदार हीरो का हो, या फिर फिल्म शोले के एक्शन हीरो का हो, चाहे फिल्म चुपके चुपके के कॉमेडियन हीरो का, सभी को सफलतापूर्वक निभा कर दिखा देने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) ने पर्दे पर रोमांस भी खूब किया है. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जया प्रदा (Jaya Prada) के साथ धर्मेंद्र ने कई फिल्मों में काम किया और इनकी जोड़ी (Dharmendra-Jaya Prada) को लोगों ने खूब पसंद भी किया. दोनों अपने फिल्मी सफर में तेज़ी से आगे बढ़ रहे थे.

Also Read:

धर्मेंद्र अपने वक़्त के सबसे लवेबल हीरो में से एक थे. कहा जाता है कि धर्मेंद्र अपनी को एक्ट्रेस के साथ फ़्लर्ट भी जमकर किया करते थे. जया प्रदा ने खुद इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने एक टीवी शो में कहा था कि धर्म जी सेट पर फ़्लर्ट किया करते थे. धर्मेंद्र ने यूं तो कई एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. कई एक्ट्रेसेस के साथ उन्होंने रोमांटिक सीन भी दिया है मगर फिल्म सेट पर वो अदाकाराओं के साथ फ़्लर्ट खूब करते थे. जया प्रदा एक ऐसी अभिनेत्री थी जिनके साथ रोमांस करने में धर्मेंद्र को मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.

जया प्रदा ने एक बार धर्मेंद्र को लेकर ये खुलासा किया था कि धरम जी उनके साथ रोमांस करने में हालत ख़राब हो जाती थी. एक बार जया एक रियलिटी शो में पहुंची थी. उन्हें शो में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, ऋषि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गज़ अभिनेताओं की तस्वीरें दिखाई गयी और सवाल किया कि, कौन सा अभिनेता ऐसा है जिनके रोमांटिक सीन करते हुए पसीने छूट जाते थे. जया ने धर्मेंद्र का नाम लेते हुए कहा कि, धर्मेंद्र में उन्हें हीरों से अधिक अपना दोस्त नजर आता है.

बता दें कि जया प्रदा और धर्मेंद्र दोनों हिंदी सिनेमा के धरोहर रहे हैं. आज भी उनकी फिल्में उनके किरदार याद किए जाते हैं. न्यायदाता, शहजादे, धर्म और कानून, पापी देवता, मैदान-ए-जंग जैसी फ़िल्मों में दोनों एक साथ नज़र आ चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें मनोरंजन की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.